
गुरुग्राम,25 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वैशाख कृष्ण पक्ष दसमी तिथि तद्नुसार बुधवार प्रातःकाल राधाकृष्ण गौशाला गुरुग्राम में रमण रेती पीठाधीश्वर पूज्य संत शरणानन्दजी महाराज का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से गौसेवा कर मनाया गया, गौशाला में गायों हेतु हरे चारे, गुड़ ,फल आदि की व्यवस्था की गई, गायो को भोग लगाकर पूज्य श्री के चित्र का पूजन ,अर्चन, आरती की गई, आये हुए समस्त गौप्रेमी जनों ने पूज्य श्री के चित्र का भाव से वन्दन किया, कार्यक्रम में हरि नाम संकीर्तन भी किया गया,
कार्यक्रम मे नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, गौप्रेमी सेवा संघ द्वारा किये गए इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी गौप्रेमी नरेश बंसल, गौप्रेमी मनित गोयल, समाजिक कार्यकर्ता एमपी शर्मा, रामनाथ,राजेश बंसल, राजेश गुप्ता, योगेश कपूर, सीए मोहित सिंघल, सीए निशांत, पंडित सोहनलाल आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम में गौवत्स आचार्य मनीषहरि ने सभी गौप्रेमी जन को पूज्य महाराज श्री के जन्मोत्सव पर सदसंकल्पित होने का आग्रह किया, पंडित संतोष मिश्रा कानपुर वाले ने सभी गौभक्तो के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी का आयोजन में आने हेतु धन्यवाद किया, इति शुभमस्तु