

पलवल.21 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आईजी अशोक कुमार,आईपीएस बोले कि कंधों पर स्टार लगने के साथ ही जिम्मेवारी भी बढ़ जाती है, इसलिए और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करें सभी पुलिस अधिकारी कार्य करें।
साऊथ रेंज आईजीपी अशोक कुमार, आईपीएस ने रेंज में तैनात पदोन्नति पाने वाले एएसआई राजेन्द्र सिंह, एएसआई रजनीश के कंधों पर स्टार लगा उप निरीक्षक पदोन्नत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
उन्होने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है। जीवन में की गई मेहनत और ईमानदारी का फल अवश्य मिलता है। हमें जीवन में आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास अवश्य करना चाहिए। जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने वर्तमान पद से पदोन्नत होता है तो उसे अधिक जिम्मेदारी दी जाती है।
साऊथ रेंज आईजी श्री अशोक कुमार, आईपीएस ने नव पदोन्नत हुए सभी उप निरीक्षक का हौसला बढाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हे पूरा भरोसा है की वे अपनी जिम्मेदारी को उचित प्रकार से निभाएंगे और हर कसौटी पर खरा उतरेगें।
उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर मुकेश कुमार सहायक, राजेश पी ए व रीडर पीएसआई राजेश व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।