


पलवल.25 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
औषधि नियंत्रण अधिकारी पलवल संदीप गहलान ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आज बुधवार जिले के गांव दुधौला में सरकारी हस्पताल के सामने गैर कानूनी तरीके से चल रहे शर्मा मेडिकल स्टोर पर रेड की। रेड के दौरान, दुकान को चलाने वाला उसका मालिक अरविंद मौजूद मिला जो कि गाँव बामनी खेड़ा का रहने वाला है और काफी मात्रा मे अँग्रेजी दवाइयां रख के मेडिकल स्टोर चलाता हुआ मिला. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अरविंद द्वारा कोई मान्य ड्रग्स लाइसेन्स व बरामद दवाओं के खरीद फरोख्त सम्बन्धी दस्तावेज पेश न कर पाने पर मेडिकल स्टोर से 34 प्रकार की एलोपैथिक दवाई बरामद कर पैक व सील करके अपने कब्जे में ली तथा बाद में इन दवाओं को माननीय सीजेएम साहब की कोर्ट में पेश कर कस्टडी आदेश लिए गएा। अब मामले में अनुसंधान पूर्ण करके श्री अरविंद के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि अरविंद पहले लाइसेंसशुदा मेडिकल स्टोर चलाता था तथा उसकी आड़ में नशीली दवाओं का धंधा करता था और पिछले साल निरीक्षण के दौरान टीम को धक्का मारकर नशीली दवाओं को लेकर भाग जाने में सफ़ल हो गया था परन्तु बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप से बिना दवाओं के वापिस आ गया था और परंतु निरीक्षण के दौरान कुछ अन्य नारकोटिक ड्रग्स भी मिल जाने के कारण उसका मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया था और बाद में लाइसेंस निरस्त कर दिए गए थे!
इस अवसर परऔषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि तीन तरह की गर्भपात में इस्तेमाल होने वालीं किट व जिम में बच्चों द्वारा अवैध रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले सात मेफेंट्रामिन टेरमिन के साल्ट वाले) इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं।