नई दिल्ली. 21 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आरोग्य पीठ पटेल नगर दिल्ली में समाज के स्वास्थ्य, समृद्धि, संवाद हेतु गत 9 वर्षों से अवरत चली आ रही आरोग्य पीठ की मासिक व्याख्यान माला आज फिर 1 वर्ष बाद प्रारंभ हुई । व्याख्यानमाला में आज के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री पूज्य स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ, स्वामी जी ने बताया कि किस प्रकार एक स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र की नींव रखता है । स्वस्थ समाज अपने स्वास्थ्य के प्रति ही नहीं बल्कि राष्ट्र की उन्नति प्रगति और उसके भविष्य को भी निर्धारित करता है । पूज्य स्वामी जी ने बताया कि किस प्रकार भारत एक समय पर अंग्रेजों के अधीन रहा जिसका एक मूल कारण हमारा अपना आलसीपन एवं आपसी फूट अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है उसके स्वास्थ्य वार्षिक बजट भारत के संपूर्ण वार्षिक बजट से अधिक है फिर भी पैंटागन के साथ 78% अमेरिका युवा सेना के लिए अनफिट हैं इसी प्रकार दुनियां देशों के स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा भारत की अर्धनारीश्वर वैलनेस न्यूरोथैरेपी दुनियां के स्वास्थ्य के लिए वरदान सिद्ध होगी उन्होंने कहा आरोग्य पीठ आचार्य राम गोपाल दीक्षित के मार्गदर्शन में
भारत सहित दुनियां के लिए अद्भुत क्रांतिकारी कार्य कर रहे हैं
स्वामी जी ने बताया कि स्वस्थ रहना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है हम स्वस्थ रहेंगे हमारा समाज स्वस्थ रहेगा तो देश की उन्नति और प्रगति भी होगी ।
आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी ने कहा की किस प्रकार अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी भारत
सहित विश्व लोगों के स्वास्थ्य में बहुत बड़ा योगदान दे रही है उन्होंने कहा बिना दवा मशीन एवं बिना किसी कुप्रवभाव के रोगों का संपूर्ण समाधान करने के कारण दुनियां की सबसे लोकप्रिय पद्धति बनती जा रही है दीक्षित जी ने कहा अब वह दिन दूर नहीं यह अर्धनारीश्वर चिकित्सा भारत की पहली एवं दुनियां की तीसरी बड़ी चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित हो जाएगी पूरा भारत आशा भरी निगाहों से देख रहा है
प्रसिद्ध शिक्षाविद आदरणीय गोविंद राम अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए बताया कि किस प्रकार आरोग्य पीठ द्वारा आयोजित मासिक व्याख्यानमाला अनेक वर्षों से समाज के स्वास्थ्य एवं अन्य अनेक विषयों पर प्रत्येक महीने आयोजित होती है, इस शनिवार से प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को व्याख्यामाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनेक विषयों के तज्ञ वक्ताओं का हमें सानिध्य प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम में समाजसेवी आदरणीय हितेंद्र कुमार जी, श्री ओमप्रकाश शर्मा सहित अनेक महानुभाव एवं आरोग्य पीठ के शिक्षार्थी उपस्थित रहे ।
आरोग्य पीठ के सदस्य इंजीनियर आदरणीय राजीव तिवारी जी के धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा संपन्न हुआ।व्याख्यानमाला कार्यक्रम का मंच संचालन आरोग्य पीठ के विद्या विकास एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक वरिष्ट शिक्षावेद आदरणीय राजेंद्र गोयल जी ने किया ।




