- कामधेनु आरोग्य संस्थान में श्रीमद्भागवत कथा में चोथे दिन विधिवत पूजा अर्चना से आरंभ की
नूँह/तावड़ू, 23 नवम्बर
सुनील कुमार जांगड़ा
कामधेनु आरोग्य संस्थान बिस्सर गांव में गोभक्त श्रद्धेय संजीव कृष्ण ठाकुर जी के सान्निध्य में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में चोथे दिन की कथा विधिवत पूजा अर्चना से आरंभ की।
कथा के अवसर पर जस्टिस हेमंत गुप्ता सप्रीम कोर्ट ओफ इंडिया अध्यक्ष नई दिल्ली अंतराष्ट्र्यि मध्यस्था केंद्र , विनीत कुमार लोहिया अध्यक्ष लोहिया ग्रुप ओफ कम्पनी और महाराजा श्री अग्रसेन इन्सिटीटूट मैनज्मेंट साइयन्स एंड मैडम आशा विष्णु भगवान और गीता राय , एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी, संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉ. एसपी गुप्ता,नरेश गुप्ता गुरुग्राम ने दीप प्रज्ज्वलन किया और उसके पश्चात् श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने उन्हें पटका पहनकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर यहाँ पर जो मंदिर निर्माण होने जा है इसमें लोगों का बहुत सहयोग हो रहा है जिसमें राहुल मेहता ,संत लाल गुप्ता राम कुमार गुप्ता ,कमलेश गर्ग ने इस पुण्ये काम के लिए सहयोग दिया।
इसके बाद श्रध्देय संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने श्रीमद्भागवत कथा के चोथे दिन की कथा का आरम्भ किया तथा श्री राम और श्री कृष्ण जी की जन्म गाथा का वर्रन किया और भागवत कथा का सार बताया इसके उपरांत शश्री कृष्ण के जन्म की सुंदर झांकी निकाली गयी श्रे बाशुदेव ने भगवान श्री कृष्ण जी को नंद बाबा और यशोदा मैया को सोपां पूरा वातावरण श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के आनंदमय हो गया इसके बाद आरती के उपरांत आज की कथा का समापन हुआ।
इस अवसर पर कामधेनु संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रियंक गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के चौथे आयोजन में आज वीरवार भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव कामधेनु संस्थान के श्रद्धालु और अधिकारियों.समाजसेवियों व ग्राम वासियों के साथ एक उत्सव की भांति धूमधाम से मनाया।