- उद्यमी की संगीत कला को समिति द्वारा खूब सराहा गया
- स्व० भारत प्रेम नाथ द्वारा सुसर्जित 28 वर्षों से भी अधिक की धरोहर
06 जुलाई नई दिल्ली। दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में आज डॉ सुषमा नाथ ने हरनीत सिंह सेठी को सम्मान हेतु मनोनीत किया। माता मन्तारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ सुषमा नाथ ने यह जानकारी दी। आज युवा कलाकार एवं उद्योगपति से भेंट कर कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सौपा गया। इस अवसर पर डॉ नाथ ने बताया की वे युवा कलाकार हरनीत सिंह सेठी द्वारा धार्मिक संगीत को बढ़ावा देने के प्रयासों हेतु उन्हें इस सेवाश्री अवार्ड से नवाज़ा जाएगा।
बता दें की हरनीत सिंह सेठी पीएफएम (पर्फ्यूम फेट मेसन) के संस्थापक उद्यमी हैं। जिनके अनूठे बिज़नेस आईडिया को देख कर उन्हें उन्नत भारत सेवाश्री समिति के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ द्वारा उन्हें चयनित किया गया है।
मालुम हो की हरनीत अपनी स्नातक के दिनों से ही व्यापार के ज़रिये अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित रहे, पढ़ाई संपन्न होने के बाद उन्होंने पीएफएम की स्थापना की जो की एक कस्टमाइज्ड लक्ज़री परफ्यूम ब्रांड है। युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने बताया की युवा कलाकार एवं उद्यमी हरनीत सिंह सेठी गर्मजोशी और सभ्यता से भरा व्यक्तित्व है। इनोवेटिव और डायनामिक बिज़नेस एनवायरनमेंट को समझने वाले लोगों में से एक युवा उद्यमी हैं, जैसे लोगों की आज हमारे देश को ज़रूरत है।
उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह एक ऐसा मंच है जहाँ हर वर्ष देश भर से 25 ऐसी विभूतियों को सम्मानित किया जाता है जो सेवा भाव से कार्य कर देश को आगे ले जाने में भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष अटल मेडिकल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति डॉ सुरेंदर कश्यप, जादूगर सम्राट शंकर, युवा एथलिट अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी सहित अनेकों विभूतियों को इस सम्मान हेतु मनोनीत किया गया है। यह सम्मान अतुलनीय सेवा करने वाली विभूतियों को दिया जाता है। यह समारोह कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सेवाश्रि समिति के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ, और अधिवक्ता सुचेता भी मौजूद रहे।