
पलवल.11 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ अंशु सिंगला, आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस का अवैध शराब तस्करों, सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों की धरपकड़ का विशेष अभियान चला हुआ है इसी कड़ी में थाना गदपुरी अंतर्गत चौकी बघोला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने मांदकोल आगरा कैनाल पुल पर नाकाबंदी कर गाड़ी ऑल्टो 800 नंबर HR3क्यू-0882 मे विभिन्न मार्का की अंग्रेजी शराब की 6 पेटी ले जाते हुए जनौली निवासी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित थाना गदपुरी में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
https://haryanaudaynews.com/faridabad/922/