
पलवल.16 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत दिनांक 15 फरवरी 2024 को क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल कर्मबीर की टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर थाना हथीन क्षेत्र अंतर्गत पलवल-हथीन रोड मलोखडा से आरोपी को एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हथियार बारे आरोपी कोई लाईसैस पेश नही कर सका।
बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर संबंधित थाना हथीन में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिससे बरामद अवैध हथियार स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।