पलवल 30 जनवरी।
हरियाणा उदय (भोजेंद्र)
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं निर्देशों की पालना के तहत डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने दिल्ली से चुराई गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गत दिनांक 29 जनवरी 2024 को मुख्य सिपाही मान सिंह अपनी टीम के साथ वराये अपराध की रोकथाम वा गस्त पडताल क्राईम रसूलपुर चौक मौजूद था जहां उन्हें मुखबर सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कानूनगो मोहल्ला पलवल निवासी एक युवक अपने पास चोरी की मोटर साइकिल रखता है और आज भी चोरी की मोटरसाईकिल स्पलेन्डर पल्स को लेकर कैम्प मार्कीट की तरफ से आगरा चौक से GH मोड की तरफ होता हुआ अपने घर कानूनगो मोहल्ला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के आगरा चोक के नजदीक GH मोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकाबन्दी कर युवक उक्त को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। बाईक के इंजन एवं चैचिस न0 के आधार पर जांच पड़ताल में उक्त मोटरसाइकिल शालीमार बाग दिल्ली थाना क्षेत्र से चोरी होनी पाई गई जिस संबंध में मु0न0 018188 दि0 03.07.2022 धारा 379 भा. द.स. थाना शालीमार बाग नार्थ वेस्ट दिल्ली दर्ज भी है। मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में धारा 411 आईपीसी के तहत थाना शहर मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित दिल्ली पुलिस को भी दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।