*वर्ष -2024 में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहनों के करीब 18 करोड़ रुपए का जुर्माना कर पलवल पुलिस ने दिया कड़ा संदेश
*निर्धारित लेन चेंज करने पर मुंडकटी थाना में मामला भी किया गया दर्ज

पलवल. 30 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस के निर्देेशानुसार जिला पलवल में पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड हवाबाजी एवं ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके मध्यनजर जिला पलवल पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये वर्ष 2024 (डाटा 1 जनवरी से 22 दिसंबर) में 1,22139 वाहनों के चालान करते हुए 2066 वाहन इंपाउंड किए। चालान में मुख्यतः गलत लाइन के-94220, ट्रिपल राइडिंग-10561,गलत पार्किंग-11461, बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल-616, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी-766,बिना नंबर प्लेट-3321, ड्रंकन ड्राइविंग-142 एवं विदाउट हेलमेट-1938 है। साथ ही इन पर 17,85,57,300 रुपए का जुर्माना किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस ने जिला पलवल की आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन ना चलाएं। वाहन चालक अपनी निर्धारित लेने में ही वाहन चलाए। निर्धारित लेन चेंज करने पर मुंडकटी थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान पलवल ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पलवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है।