हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो करेगा पलवल ज़िले के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम
Posted on August 29, 2024
ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक साइकिल से पहुंचे पलवल
पलवल.29 अगस्त।
भोजेंद्र.
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा हरियाणा के गाँव गाँव तक नशे के विरुद्ध कड़ा संज्ञान लिया हुआ है। ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा पलवल में पहुँच चुके हैं। सबसे बड़ी बात वे साइकिल पर यात्रा कर रहे हैं। आज वे पलवल ज़िले के प्रथम गाँव जैन्दापुर पहुंचे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर सिंह की उपस्थिति में 480 विद्यार्थियों, 25 शिक्षकों और 4 कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। लगभग 2 घंटे से भी अधिक इस कार्यशाला में नशे जैसे भयंकर विषय पर चर्चा हुई। ब्यूरो अधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते बताया कि सामान्य रूप से नशे के दो भाग हैं। प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त। दोनों पर गहनता से चर्चा हुई। नशे की परिभाषा, प्रकार, उद्गम केंद्र, प्रभाव, समाप्ति के उपाय आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयों के बारे विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यदि कोई भी नशा मनुष्य के लिए अच्छा होता तो सबसे पहले माँ खाने को देती और कहती खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित नशा कहाँ से आ रहा है, क्यों और किसलिए आ रहा है। भारत सरकार और हरियाणा सरकार नशा मुक्त अभियान के माध्यम से भी आपूर्ति की श्रृंखला को तोड़ने के साथ साथ मांग को कम करने का प्रयास कर रही है। ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पुरे हरियाणा के लिए है जिस पर नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की सुचना अब निर्भीकता से दी जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।