- दुराचार पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई से खफा गृह मंत्री अनिल विज, फोन कर सोनीपत पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार
- कई मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की, कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित जिलों के एसपी को लगाई फटकार
- प्रदेश के कोने-कोने से हजारों फरियादी पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में
चण्डीगढ, 12 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जनता दरबार में चाहे रात्रि के दो क्यों न बज जाए, वह फरियादियों की समस्या सुनकर ही जाएंगे”।
गृहमंत्री विज शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। सुबह से प्रारंभ हुआ जनता दरबार देर सांय तक जारी रहा और इस दौरान हजारों फरियादियों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार में महिला अपराधों के मामलों पर उन्होंने अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। सोनीपत के गोहाना से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने की शिकायत गृह मंत्री से की जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई और इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखना, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वह किसी भी प्रकार की अपराधियों के साथ मिलीभगत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
महिला ने करनाल के एएसआई पर लगाए आरोप, गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए
करनाल के असंध से पहुंची महिला ने बताया कि उसके भाई पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। उसके भाई की टांग और सिर पर गंभीर चोटे आई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की और मामले की जांच कर रहे एएसआई ने उलटा उसे धमकाया। गृह मंत्री विज ने मामले में एसपी करनाल को फोन कर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएमओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
जनता दरबार में हांसी से पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि उसके अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केस में फंसाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने इस मामले में सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जिसपर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच एसीएस से कराने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अनिल विज ने कई मामलों में जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए
फरीदाबाद से आई महिला ने पति व ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए, रोहतक में जमीनी विवाद के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर, मुलाना से आई महिला ने उसके बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा उसके खिलाफ झूठी शिकायत देने के आरोप, पर एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। महेंद्रगढ़ में बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी ने उसपर कई बदमाशों द्वारा हमला करने के आरोप पर मंत्री विज ने एसपी महेंद्रगढ़ को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
अंग्रेजों के बनाए कानून रद्द करने पर खुशी जताई गृह मंत्री अनिल विज
जनता दरबार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने अंग्रेजों के समय बनाए 3 कानून रद्द करने के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने के कानूनों को खत्म करने के लिए पहली बार किसी सरकार ने कोशिश की है। अधिकतर कानून 1857 की क्रांति के बाद बनाए गए थे। उन्होंने कहा यह अंग्रेजों के बनाए हुए कानून है। भारतीय जनता पार्टी ने अब हिंदुस्तानी कानून बनाकर मसौदा लोकसभा में पेश किया है। नए कानून में हिंदुस्तान के परिस्थितियों के अनुरूप व्यवस्था होगी।