
पलवल.15 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस अधीक्षक पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला, आईपीएस ने कहा है कि जिला पुलिस लगातार साइबर अपराधों के बचाव एवं प्रकार बारे आमजन को जागरुक कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। जो भी फ्रॉड करने के तरीके चल रहे है उन्हे लेकर जागरूक रहे। अगर आप किसी भी फ्रॉड का शिकार हो जाते है तो तुरंत उसके बारे में साइबर हेल्पलाइन नंबर और पुलिस को अवश्य शिकायत दे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि साइबर अपराधियों ने फ्रॉड करने का एक नया तरीका निकाला है। इसे वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड कहा जाता है। इसमें अपराधी आवाज को क्लोन करने के लिए एडवांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है और पीड़ितों को ये भरोसा दिलाया जाता है कि वे मुश्किल में फसे अपने परिवारजनों या बच्चो से बात कर रहे है। जिसके झांसे में आकर नागरिक फ्रॉड का शिकार हो जाते है।
*सतर्कता और जागरूकता भी है जरूरी:उन्होंने कहा कि वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले सतर्कता जरूरी है। इस तरह के फ्रॉड को लेकर जागरूक रहे। फ्रॉड करने के लिए अपराधी प्रियजनों की आवाज से भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाते है।
*वॉइस क्लोनिंग धोखाधड़ी से खुद को बचाए: -*
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वॉइस क्लोनिंग से होने वाली धोखाधड़ी एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करती है। कुछ सावधानियां अपना कर नागरिक इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकते है :-
- कॉलर वेरिफिकेशन:-* आप हमेशा इंक्वायरी करने वाले प्रश्न पूछकर या उससे जुड़े किसी अधिकारी से संपर्क कर काल करने वाले की पहचान वेरिफाई करे। बिना कॉलर वेरिफिकेशन के कोई भी कार्य करने से बचे।
- वित्तीय लेन देन में सावधानी रखें :-* आप सभी वित्तीय लेनदेन करने में सावधानी रखे। बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी किसी से भी शेयर न करे। फोन पर किसी भी प्रकार को संवेदनशील जानकारी शेयर न करे।
- आपके आस पास जिस भी तरह के फ्रॉड चल रहे है उनके बारे में जानकारी रखे। वॉइस क्लोनिंग धोखाधड़ी से जुड़े जोखिमों के के बारे में खुद को और अपने प्रियजनों को शिक्षित करे।
- संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें:-* किसी भी संदिग्ध कॉल या धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की रिपोर्ट साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और नजदीकी पुलिस स्टेशन में करे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सतर्क रहकर और सक्रिय उपाय अपनाकर, व्यक्ति वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड से बच सकता है। साथ ही खुद को और अपने प्रियजनों को भी शिकार होने से बचा सकते हैं।