फरीदाबाद-9 फरवरी।
हरियाणा उदय (विजेंद्र फौजदार)
शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के डीसीपी अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी प्राभारी नरेश कुमार की टीम ने अवैध हथियार रखने के मुकदमें में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बब्लू गांव मजोला हाथरस उत्तर प्रदेश का वर्तमान में गांव अनगपुर सुरजकुण्ड रहने वाला है। आरोपी क क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से लेजर वैली के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अभी कुछ दिन पहले अपने गांव गया था वहा हाथरस में किसी अनजान व्यक्ति से देसी कट्टे को 4000/-रु में हवाबाजी के लिए खरीद कर ले आया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।