सूरजकुंड/फरीदाबाद. 3 फरवरी।
वंदना.
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के दिशा निर्देशानुसार सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला फरीदाबाद में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में एक स्टॉल लगाया गया है जिसका स्टाइल नंबर 826 में 827 है इस स्टॉल का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार जज सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया व इसके बाद न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट ने स्टॉल का अवलोकन किया इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संदीप गर्ग व श्री अरविंद कुमार बंसल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर व पैनल अधिवक्ता गण रविंद्र गुप्ता आदि व पैरा लीगल वालंटियर आदि मौजूद रहे इस स्टॉल पर कानूनी जानकारी पैनल अधिवक्ताओं द्वारा दी जा रही है तथा इसी स्टॉल पर स्टॉल का इस वर्ष का थीम साइबर क्राइम रखा गया है और साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूकता फैलाई जा रही है कि वह अपना आधार कार्ड अपना पैन कार्ड अपना पासवर्ड किसी अननोन आदमी को ना दे और ना ही किसी अवांछित मेल या मैसेज या लिंक पर ना जाए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर इसके अलावा इस स्टॉल पर साइबर क्राइम फरीदाबाद द्वारा साइबर क्राइम थाना एनआईटी फरीदाबाद की तरफ से एक ऑफिशियल की ड्यूटी लगाई गई है जो कि साइबर क्राइम से संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं पैनल अधिवक्ता इसी मेले के अंदर बुकलेट जैसा कि डोमेस्टिक वायलेंस बंधुआ मजदूर वैवाहिक संबंधी सीनियर सिटीजन संबंधी मौलिक अधिकार गिरफ्तार से पूर्व के अधिकार है गिरफ्तारी के बाद क्या अधिकार हैं हरियाणा विक्टिम कंपनसेशन स्कीम आगामी लोक अदालत जो की 9 मार्च 2024 को लगाई जाएगी आदि के बारे में बुकलेट मुफ्त बांट रहे हैं ताकि लोगों को अपने कानून के बारे में जानकारी हो सके और वह साइबर क्राइम जैसे अपराधों से जागरुक होकर अपने आप को बचा सके यह भी लोगों को बताया जा रहा है यदि आपके साथ थोड़ी रकम की भी कोई साइबर क्राइम होता है तो उसके बारे में साइबर थाना को सूचित करें ताकि इस साइबर क्राइम को पूर्ण रूप से रोका जा सके।