चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने चोरी हुई रकम को कराया बरामद:कुशलता व सजगता का परिचय दिया
फरीदाबाद. 29 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंटस फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि एक मामला हमारे स्प्रिंगफील्ड फरीदाबाद ब्लॉक 3 का है। श्रीमती मेहता सेक्टर 29 से आ रही थीं। एक महिला और लगभग 10-12 साल के एक बच्चे ने उनका पर्स निकाल लिया जिसमे लगभग ₹2,000,00 (दो लाख रुपये ) थे। फिर वह एफआईआर के लिए सेक्टर 31थाना (पुलिस स्टेशन) गई और उन्होंने पार्षद अजय बैसला को भी सूचित किया। वह भी उनके साथ थाने गये। फिर तुरंत पार्षद ने एसएचओ व सीआईए, क्राइम ब्रांच से भी बात की। इसी बीच सेक्टर 55 चौकी प्रभारी बिजेंद्र वहां आएं उन्होंने कहा मैं कल महिला और बच्चे की फोटो भेजूंगा तब आप उन्हें पहचान लेना कि, यह उनकी ही फोटो हैं या नहीं,चौकी इंचार्ज सेक्टर-55 बिजेंद्र ने कल सुबह 28 जनवरी को पुलिस विभाग ऑनलाइन साइट पर सर्च करके अपराधियों की सूचना के आधार पीड़ित पक्ष को वह फोटो सेंड की फोटो देख कर वह आए और हम उनको साथ लेकर सेक्टर-55 पुलिस स्टेशन गए।
महिला और बच्चा वहां थे। तभी श्रीमती मेहता ने तुरंत दोनों अपराधियों को पहचान लिया। इस केस को सुलझाने के लिए पार्षद भाई अजय बैसला और सेक्टर-55 पुलिस स्टेशन के इंचार्ज बिजेंद्र द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई। उनके सराहनीय कार्य से @ जो चोरी हुई रकम भी बरामद कर ली गई है और उन अपराधियों/मां-बेटे को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी सेक्टर 55 बिजेंद्र सिंह जी ने जिस तत्परता और सावधानी से अपराधियों को पकड़वाने और चोरी हुई रकम को बरामद करवाने में कार्य कुशलता, ईमानदारी और सजगता का परिचय दिया है वह वास्तव में ही अति सराहनीय कार्य है। हम चाहेंगे कि, समाज व पुलिस प्रशासन एवं उच्च अधिकारी ऐसे ईमानदार और कर्मठ चौकी इंचार्ज महोदय को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करें और गृह मंत्रालय से इन्हें शीघ्र इस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दिए जाने की सिफारिश/आग्रह करें।