आरोपी बेटे के खिलाफ मुजेसर थाने में पूर्व में एनडीपीएस, जुआ, अवैध शराब के 7 मुकदमे दर्ज
फरीदाबाद: 28 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने नशा तस्करी करने वाले मां बेटे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेश तथा उसकी मां का नाम शामिल है जो संजय कॉलोनी के गौछी एरिया के रहने वाले हैं। दिनांक 25 जनवरी को पुलिस ने आरोपी राजेश को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। मामले में गहनता से पूछताछ पर सामने आया कि वह अपनी मां के साथ मिलकर गांजा बेचने का काम करता है जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आदतन अपराधी हैं और आरोपी राजेश के खिलाफ इससे पहले मुजेसर थाने में एनडीपीएस, शराब तस्करी तथा जुए के 7 मुकदमे दर्ज है वहीं आरोपी की मां के खिलाफ भी एनडीपीएस का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।