Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

फरीदाबाद.07 जनवरी।

वंदना.

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशनं के प्रदेश नवनियुक्त संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान एवं तारा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा फरीदाबाद सेक्टर 30 पुलिस लाइन में 5 जनवरी को एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए नेत्र परीक्षण, दवाइयां और चश्मे निःशुल्क प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन हरियाणा राज्य संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा ने किया,और भेदी नजर दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार व परोपकारी गिरीश चंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के विचार-बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ. रमेश चंद्र मिश्रा सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह आयोजन केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं है, बल्कि यह पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति हमारे सम्मान और कर्तव्य को प्रदर्शित करता है। पुलिसकर्मी दिन-रात समाज की सुरक्षा में जुटे रहते हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य और कल्याण की जिम्मेदारी भी हमारी है। ऐसे प्रयास हमें यह याद दिलाते हैं कि हम समाज में सामूहिक भागीदारी के माध्यम से ही आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग और तारा नेत्रालय का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा की पत्रकारों की समाज को दिशा देने में अहम् भूमिका है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा की समाज में विकास के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की जो प्रथा चलती जा रही है उसको आज यहीं रोकने की आवश्यकता है। भगवान शब्द का अर्थ प्रकृति से जोड़कर समझाते हुए उन्होंने कहा की पर्यावरण रक्षण जीवन को बचाने हेतु आवश्यक है।

अगली कड़ी में बतौर विशिष्ट अतिथि आईपीएस राजेश दुग्गल संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने कहा कि
हमारे समाज में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के कारण अक्सर अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं। इस प्रकार के शिविर उनके स्वास्थ्य के प्रति ध्यान आकर्षित करने का बेहतरीन माध्यम हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इस आयोजन के माध्यम से जो सामुदायिक सेवा की है, वह प्रशंसनीय है। पुलिस और समाज के बीच इस प्रकार का संवाद और सहयोग आवश्यक है।
अगली कड़ी में बतौर अतिथि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष
वीरभान शर्मा ने कहा,
“समाज का हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पेशे से जुड़ा हो, स्वस्थ रहना उसकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का माध्यम है, बल्कि यह हमें एक-दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। मैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और तारा नेत्रालय को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देता हूं।”

अगली कड़ी में बतौर अतिथि हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन में पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा और उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा,
“पत्रकार समाज के मार्गदर्शक होते हैं। उनके अधिकारों की सुरक्षा और उनके कार्य के प्रति सम्मान देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हरियाणा सरकार पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पत्रकार बिना किसी दबाव के समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रयासों से आज का यह आयोजन समाज में पत्रकारों की भूमिका को और मजबूत करता है।”
डॉ. एम.पी. सिंह (मंच संचालक) डॉ. एम.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा,
“यह आयोजन केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि समाज में एकता और सामूहिक जिम्मेदारी का उदाहरण है। पुलिसकर्मियों के प्रति यह सम्मान और सेवा सराहनीय है। मैं सभी अतिथियों और आयोजकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाने में योगदान दिया।”
इस अवसर पर फरीदाबाद फरीदाबाद स्टेटट एजेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल एवं ए एंड बी प्रॉपर्टी के निदेशक अंकित मालिक और फरीदाबाद रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ अधिकारी पुरूषोतम सैनी और समाजसेवी विमल खंडेलवाल भी मुख्य रूप से शामिल थे। तारा नेत्रालय अस्पताल के इंचार्ज रामेश्वर जाट और उनकी टीम ने राजस्थानी पगड़ी और पटके पहनकर सभी अतिथियों का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों और अतिथियों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार संघठन ने सभी अतिथियों को पगड़ी, पटका और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के हरियाणा राज्य संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने कहा,
इस शिविर को सफल बनाने में सभी के योगदान का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। ऐसे प्रयास ही हमारे समाज को जोड़ते हैं और एक आदर्श समाज की दिशा में प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर फरीदाबाद. पलवल.होडल.गुरुग्राम.नूहू. दिल्ली.बल्लबगढ़ के पत्रकार बंधुओ का भरपूर सहयोग रहा।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *