फरीदाबाद.26 सितम्बर।
बिजेंद्र फौजदार.
बल्लबगढ़ से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रविंद्र फौजदार बल्लभगढ़ विधानसभा के चप्पे-चप्पे पर जनसभाए कर रहे है जिसमे विधानसभा वासियों से इस बार आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील के साथ केजरीवाल की 5 गारंटीयो के बारे मे अवगत करा रहे है |
जिसमे जनता अपनी समस्याए रविन्द्र फौजदार के समक्ष रख रही है जिसमे जनता के अनुसार बिजली, पानी, सड़के और सीवर के पानी की निकासी की समस्याए उनका जीवन नरक बना रही है | बीते दिन रविन्द्र फौजदार ने फ्रेंड्स कॉलोनी, तिरखा कॉलोनी और सेक्टर 63 मे अपनी जनसभाओ का आयोजन किया जिसमे लोगो का भरपूर प्यार रविन्द्र फौजदार को मिला |
जनता को संबोधित करते हुए रविंद्र फौजदार ने बताया कि जन समस्याओं का निपटारा करना हमारी प्राथमिकता रहेगी | इसके साथ ही हम पंजाब और दिल्ली के तर्ज पर बल्लभगढ़ के अंदर भी विकास करेंगे अब चाहे विकास में अच्छी शिक्षा, मुफ्त में 24 घंटे बिजली, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को हर महीने ₹1000 के सम्मानित राशि व मुफ्त यातायात सुविधा की बात हो | सभा में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रविंद्र फौजदार के प्रति विश्वास जताया और कहा कि पिछली 10 सालों में क्षेत्र की जनता जन समस्याओं से परेशान रही है जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होना निश्चित है ।