Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

… डाॅ. अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में आधा दर्जन ग्रामीण जनसभाओं को किया संबोधित

बाढड़ा:28 मार्च।

सुनील कुमार जांगड़ा.

जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दादरी जिले में प्रचार अभियान का श्री गणेश किया। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने वीरवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में गांव काकड़ौली हुक्मी, किष्कंधा, धनासरी, माई कलां, रामबास और कलियाणा गाँव में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दादरी जिला उनकी कर्मभूमि है। इस क्षेत्र के लोगों ने हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया है। इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि आने वाली 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भी निश्चित तौर पर जननायक जनता पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से विजय होगा।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डाॅ. अजय सिंह चौटाला ने कहा की जेजेपी ने प्रदेश सरकार में सहयोगी बनकर जनकल्याण के कार्य किया। जेजेपी ने अकेले बाढड़ा हल्के में सैकड़ों करोड़ो रुपए के विकास कार्य करवाएं। गत साढ़े चार के अंतराल में बाढड़ा हल्का विकास के दृष्टिकोण से प्रदेशभर में अव्वल स्थान पर स्थापित हुआ हैं। डाॅ. अजय चौटाला ने कहा आने वाले समय में जिले के विकास को ओर अधिक गति दी जाएगी। गांव वासियों से मत की अपील करते हुए जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने कहा कि आपके सहयोग से सांसद बनकर डाॅ. अजय सिंह चौटाला की सोच स्वरूप जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, सज्जन बलाली, विजय गोठड़ा, रामफल कादमा, भूप मांढी, धर्मराज फौगाट, राजबीर दगडौली, बच्चन रुदडौल, धूप सिंह नौरंगाबास, रामकुमार कादमा, लीलाराम आदमपुर, रमन दूधवा, हरपाल हंसावास, कृष्ण काकड़ौली, धनसिंह कारी, धर्मबीर फौगाट, जयवीर साहब, ओमधारा श्योराण, शकुंतला सांगवान, प्रेम मंदौला, संजय जगरामबास, राजेंद्र हुई, हरस्वरुप धनासरी, मा. ईश्वर धनासरी, रविंद्र सहरावत इत्यादी उपस्थित थें।

https://haryanaudaynews.com/faridabad/1250/

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *