गुरुग्राम.27 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
जन सेवा यूपी एकता मंच, गुरुग्राम के द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2024 बहुत ही भव्य रूप में मनाया गया, हजारों परिवार के साथ कार्यक्रम मे गुरुग्राम की सभी बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की ।
मुख्य वक्ता के रूप में माननीय प्रताप सिंह, प्रान्त सह संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,हरियाणा के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, माननीय प्रताप जी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत अखण्ड भारत के संकल्प के साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश की निकटता को बताते हुआ कहा, हम जहाँ कही भी हो अपना दायित्व समाज के प्रति निभाये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधा यादव का आशीष अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त हुआ,
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूरण यादव जी , वाईस चेयरमैन, हरियाणा गौसेवा आयोग ने भी उतर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधताओं के बारे में बताया,
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप डॉक्टर एस पी गुप्ता, पूर्व आईएएस एवं पू अध्यक्ष जीव जन्तु कल्याण बोर्ड,भारत सरकार, कामधेनु वेलनेस संस्थान बिस्सर के संस्थापक ,ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा निश्चित ही आप लोग अपनी संस्कृति के लिए जागरूक है, ये आज बहुत आवश्यक है,हम आपके शुभ संकल्प के साथ है,
जन सेवा यूपी एकता मंच के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बताया के ये हम सब के परिश्रम से आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है, युवा जोश अनुराग ठाकुर ने कहा जन्म भूमि उत्तर प्रदेश, कर्म भूमि हरियाणा दोनों के प्रति हम कटिबद्ध है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जी एल शर्मा जी ने भी देश प्रदेश की विभिन्नता में एकता के बारे में बताया, अन्य विशेष अतिथियों में श्याम प्रेमी ,समाज सेवी मुकेश शर्मा श्याम भजन से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया , बीजेपी पर्यावरण प्रदेश प्रमुख ने गर्म जोशी ने उमड़े जन सैलाब का उत्साह वर्धन किया, समाज सेवी श्री मोहित ग्रोवर ने कहा में जन सेवा यूपी एकता मंच के साथ खड़ा हूँ, कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा पार्षद ब्रह्म यादव जी भी उपस्थित रहे,अन्य समाज सेवियों में किसान मोर्चा से दिनेश राव, विहिप से शेखावत जी, विनय जी, हीरो समूह यूनियन से सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे,
जन सेवा यूपी एकता मंच के संस्थापक अमित कुमार जी ने कहाँ हमारा एक ही लक्ष्य हैं सेवा परमो धर्म:कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर धीरेंद्र शर्मा ने आये अतिथियों का एवं उमड़े जन सैलाब का सभी का धन्यवाद किया,
वहीं सफल कार्यक्रम के पीछे पूरा मार्गदर्शन, समाज को एकात्मता के सूत्र में पिरो रहे गौप्रेमी आचार्य मनीष का रहा,उन्होंने कहाँ जन सेवा यूपी एकता मंच आने वाले समय मे ऊंचाईयों के, सेवा के, नए आयाम लिखेगा, हम एक भारत श्रेष्ठ भारत अखंड भारत के संकल्प को लेकर संकल्पित है,कार्यक्रम में देश भर से आए कलाकार रत्नेश तिवारी, भोला पांडे,शिल्पा जी की प्रस्तुति ने उपस्थित जन सैलाब का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष डी पी सिंह, वरिष्ठ मार्गदर्शक वीरू भाई, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, महा सचिव जितेंद्र राघव,विष्णु शर्मा, भाई सन्नी गुर्जर, नीटू शर्मा, प्रबल प्रताप, पंडित अतुल शर्मा, मुनेश सिंह,सुधीर भदोरिया, आदि सक्रीय रूप से उपस्थित रहे।