
फरीदाबाद- 14 दिसंबर।
बिजेंद्र फौजदार.
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच कार्रवाही करते हुए एक सप्ताह में 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 32,63,000/-रू रुपए बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 15 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के 6, सेंट्रल के 6 व बल्लमगढ़ के 3 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 32,63,000/- रू बरामद किये हैं।
इसी प्रकार 287 शिकायतों का निस्तारण कर ₹ 3,91,464 खातों में फ्रिज कराये हैं। यह कार्रवाई साइबर थानों की टीम ने 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक एक सप्ताह के दौरान की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अनस, छोटेलाल मीणा, अभिषेक, कर्ण, दिनेश जाट, बीरेंद्र बल्हारा, हसन मोहम्मद, राशिद खान, हेमंत कमरिया, दीपेंद्र यादव, आकाश सिंह, बिकाश जेठरा, राहुल वर्मा, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, अशोक, देवा राम, अमित कुमार, नितिन अग्रवाल, रोहित, अजय कटारिया, करन मीणा, रवींद्र पारीक, पारस पटेल, पीयूष मीनोरा, कपिल देव, अरुण चौहान, रोहित राय, गुरइकबाल सिंह, अजय कुमार, फरहत अब्बास, सोनू,विनीत मेस्सत,बृजेश, आदित्या, कोमल कुमारी, राजेंद्र कुमार, तरुण कुमार व लोकेश कुमार का नाम शामिल है।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें। जागरूक बने, सुरक्षित रहें