कामधेनु संस्थान एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किया सम्मानित
बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल ने कामधेनु गोधाम में शिरकत की

तावडू/फरीदाबाद.13 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
कामधेनु गोधाम में रविवार निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर तथा मासिक हवन के दौरान हरियाणा गौरव सम्मान और सेवा सुरक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन महंत श्री मुनिराज जी महाराज, ब्रजधाम सिद्ध पीठ,एवं महामन्त्री,गौरक्षा कल्याण परिषद् और बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल,जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) एवं न्यायिक सदस्य, जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल व गरिमामयी उपस्थिति हरियाणा के पूर्व डी.जी.पी सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, ब्रह्म दत्त,अतिरिक्त सचिव (से.नि.), वर्तमान निजी सचिव केन्द्रीय मन्त्री, राव इन्द्रजीत सिंह तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) न्यायाधीश राजेश गर्ग जी, बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शर्मा तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि आई टी आई प्रिंसिपल भगत सिंह हमेशा से ही छात्रों की प्लेसमेंट के लिए सजग रहे है और अपने स्तर पर विभिन्न प्रयास किए गए हैं। अपने इन्हीं प्रयासों के चलते साल 2022 में राजकीय आई.टी.आई, पलवल के विधान सभा कमिटी, हरियाणा (10 विधायक, अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी, हरियाणा तथा डायरेक्टर, स्किल डेवलपमेंट एण्ड इन्डस्ट्रीअल ट्रेनिंग) द्वारा निरीक्षण में छात्रों के प्लेसमेंट व अप्रेंटिस में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए उन्हें विधान सभा कमिटी द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.
इसके अतिरिक्त भगत सिंह जी द्वारा “स्टिव प्रोजेक्ट ” में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 2023 में आयोजित “आई एम एस एम ई ऑफिंडिया के चौदहवें वार्षिक समारोह में डॉ रजनीश, आई.ए.स द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
हरियाणा राज्य के सभी औधयोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पहली बार श्री भगत सिंह जी की अध्यक्षता में राजकीय आई.टी.आई फरीदाबाद तथा पलवल का दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत विभिन्न प्रतिष्ठित औधयोगिक प्रतिष्ठानों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए
श्री भगत सिंह जी के राजकीय आई.टी.आई फरीदाबाद व पलवल के कार्यकाल में “स्वयं रोजगार” को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक 3 माह में प्रेरणादायक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रतिष्ठित औधयोगिक संस्थान तथा बैंक को भी आमंत्रित किया गया.
श्री भगत सिंह जी द्वारा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को अपग्रेड करने के लिए जर्मनी में आयोजित व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया गया। गवर्नमेंट आई.टी.आई पलवल में सरकार की 10 +2 योजना को लागु करवाया जिससे की आई.टी.आई पास किए हुए आठवी व दस्वी पास छात्र हिंदी या इंग्लिश का एक पेपर देकर दस्वी व बारहवी की परीक्षा पास कर सकते हैं
साल 2019 में कोरोना महामारी के काल में जिला एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा श्री भगत सिंह जी को जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर वितरण के लिए नियुक्त किया गया कार्य को निष्ठा पूर्वक संपन्न करने पर जिला प्रशासन द्वारा श्री भगत सिंह जी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया
आई टी आई पाली इंचार्ज प्रेम चंद , इलेक्ट्रीशियन इंस्ट्रक्टर राजकीय औधयोगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली , फरीदाबाद में बतौर संस्थान इंचार्ज के तौर पर कार्यरत है। उन्होंने आईटीआई में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बहुत से सराहनीय कदम उठाये है जिनमें संस्थान में हर महीने जॉब मेले का आयोजन कराना, संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए साफ़ – स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना, संस्थान में छात्रों के प्रशिक्षण हेतु सभी मशीन एवं औजार उपलब्ध करवाना, संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे छात्रों के बस पास बनवाना, संस्थान में पेड़-पौधे लगवाना, संस्थान में छात्रों के प्रशिक्षण में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए पॉवर सप्लाई के बेक उप के लिए जनरेटर की व्यवस्था करवाना तथा संस्थान में मौजूदा बिजली कनेक्शन को रूलर फीडर से हटाकर सहरी फीडर से जुड़वाना जैसे महत्वपूरण प्रयास हैं। इस अवसर पर अनुदेशक राकेश उपस्थित थे।