फरीदाबाद 25 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.


फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने शनिवार को बताया कि, टीम के साथ टाऊन पार्क सेक्टर 12 में सीनियर सिटीजन, मॉर्निंग वाकर हैल्थ क्लब के सदस्यों, डिवाइन पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 के बच्चों व अध्यापकों के साथ मिलकर 31 पौधे धरती मां को समर्पित किए।
अगली कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, छात्र-छात्राओं को भी पौधे सौंपे और बच्चों के साथ पौधे लगाए और कहा कि, पौधरोपण करने के साथ ही इनका संरक्षण भी करेंगे।
अगली कड़ी में गुरमीत सिंह देओल ने यह भी कहा कि, पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो, यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं।इस अवसर पर उनके साथ यशपाल अरोड़ा, कन्हैयालाल, ताराचंद टाउन पार्क के सुपरवाइजर भगत सिंह गार्ड मोती आदि ने मिलकर सहयोग किया।*

