परिवार के 6 सदस्यों में 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मृत्यु,अन्य का इलाज जारी
फरीदाबाद 24 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनिरुद्ध ने बताया कि उसके नोएडा में एक कंपनी है जो घाटे में चल रही है।
उसने बताया कि उसने मार्केट से करीब 40 करोड रुपए उठाए थे परंतु समय पर पैसे वापस नहीं कर पाया तो कर्ज देने वाले उसे फोन करके धमकी देने लगे और उसके घर पर आने लगे
अनिरुद्ध ने जिनसे कर्जा लिया था वह उसे पैसे वापस देने के लिए धमकाने लगे और पैसे नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी देने लगे
उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति रात करीब 11:00 बजे उनके घर पर आए थे जिन्होंने गार्ड के साथ धक्का मुक्की की और गार्ड का अपहरण करके ले गए। बाद में गार्ड को लाजपत नगर उतारकर फरार हो गए।
इसी से तंग आकर अनिरुद्ध ने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों ने नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की
सूचना मिलते ही पुलिस टीम रात करीब 1 बजे मौके पर पहुंची और एसीपी मोनिका,एसीपी क्राइम अमन यादव, क्राइम ब्रांच, एफइसएल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया
पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर किशन मुंबई, स्वामी जी अहमदाबाद, सन्नी जैन रोहिणी, गैरी उर्फ दीवानसुख दुबई, रॉकी, आकाश व 10 अन्य के खिलाफ 306,365,506,34 का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।