
गुरुग्राम.11 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं नवनियुक्त निर्दलीय वार्ड नंबर 10 के पार्षद महावीर यादव ने बताया कि उन्होंने पार्षद बनने से पहले ही अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए सेवा कार्य आरम्भ किए थे और बताया कि लोगों की समस्याओं को तत्पर रह कर उन्होंने निवारण करने का अथक प्रयास किया। लोगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड आदि की समस्याओं का निपटारा उन्होंने बिना पार्षद बने ही आरंभ कर दिया था। इन सभी कार्यों में उनके अथक प्रयासों को देखते हुए वार्ड की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया बल्कि ग्राम वासियों का प्रेम स्नेह के साथ क्षेत्र वासियों का भरपूर आशीर्वाद मिला।
अगली कड़ी में नवनियुक्त पार्षद महावीर यादव ने बताया कि जनता के इसी प्यार और भरोसे पर खरा उतरने के लिए उन्होंने अपने प्रयासों में तेज़ी लाने का प्रयास किया है। जिसकी सफलता इस बात से समझी जा सकती है की वार्ड में सफाई, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि सभी कार्यों में तेज़ी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया की सफाई में अब लोगों को खासा बदलाव देखने को मिला है, तक़रीबन 50 प्रतिशत सफ़ाई में सुधार है जबकि पेंशन, बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने में वार्ड के हर निवासी की हर संभव सहायता की जा रही है। अब भविष्य में क्षेत्रीय जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा।