किसी भी प्रकार की भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे,
पुलिस की सोशल मीडिया पर है पैनी नजर, अवहेलना पर होगी कड़ी कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक पलवल।*

पलवल. 30 मार्च।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद-उल-फितर का त्यौंहार दिनांक 31 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है। कभी-कभी कुछ असमाजिक तत्व झगड़े को धार्मिक व जातीय झगड़े का विषय बना देते हैं। ऐसी परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन भा०पु०से० द्वारा जिला पुलिस को ईद पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। सभी पीसीआर एंव राइडर को निर्देश दिए गए है कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेगें।
पुलिस अधीक्षक पलवल ने ईद पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि इस त्योहार पर अपने पुराने गिले-शिकवे दूर करके बिना किसी भेदभाव और वैर विरोध के इस पावन पर्व का आंदन लें। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की पालना करते हुए हरसंभव पुलिस का सहयोग करें और किसी भी आपत्ति में पुलिस को तुरंत सूचित करें और कहा कि कानून एंव शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडने नहीं दिया जाएगा। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपीलःपलवल पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दे। किसी भी प्रकार की भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे। पलवल पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। कानून की अवेहलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।