महिला सशक्तिकरण व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता” विषय पर का आयोजन
पलवल,06 मार्च।
भगत सिंह तेवतिया.
महिलाएं सशक्त होंगी तो पूरा समाज सशक्त होगा। महिलाएं हर क्षेत्र में आज बेहतर प्रदर्शन करने में लगी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रिपुदमन गौड़, ने व्यक्त किए। इस मौके पर
महाविद्यालय की अध्यक्षा बिरमा देवी,कॉलेज की प्राचार्य डॉ.गार्गी शर्मा, एजुकेशन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.पूनम भार्गवा,डॉ.उत्तमा सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहीं।महिला सशक्तिकरण व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।महारानी किशोरी मेमोरियल कन्या महाविद्यालय में आज की तेज़-तर्रार दुनिया में, सफलता के लिए हर कार्य के पीछे “क्यों” और “कैसे” पर ध्यान केंद्रित किया ।चाहे शिक्षा हो या व्यक्तिगत विकास, अंतर्निहित कारणों और तरीकों को समझने से नवाचार, दक्षता और पूर्णता के द्वार खुल सकते हैं। महारानी किशोरी मेमोरियल कन्या महाविद्यालय ने को छात्रों के लिए ” क्यों “और” कैसे” का निर्धारण करें”विषय पर एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया। आज के सत्र के लिए मुख्य वक्ता डॉ. रिपुदमन गौड़, एक सॉफ्ट स्किल और प्रेरक वक्ता थे। बीबीए, बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम। पास की छात्राओं ने सत्र में भाग लिया।बी.कॉम (ऑनर्स) की छात्रों ने “कॉलेज लाइफ” विषय पर एक बहुत ही संगठित नाटक प्रस्तुत किया । बीबीए के -छात्राओं ने “महिला सशक्तिकरण” पर एक प्रस्तुति दी है। छात्राओं ने”मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता” विषय पर समूह चर्चा में भी शामिल थे ।प्रसिद्ध वक्ता डॉ. रिपुदमन गौड़ के नेतृत्व में एक अंतर्दृष्टिपूर्ण सत्र में प्रतिभागियों को “क्यों” और “कैसे” की शक्तिशाली अवधारणा की खोज के माध्यम से निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में नई स्पष्टता और उपकरणों से प्रेरित और सुसज्जित होकर सत्र से बाहर निकले।