15 अप्रैल 2023। आज राष्ट्रीय लोक तंत्र दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद चौटाला जी ने प्रेस वार्ता में बताया की उनके द्वारा समय समय पर समाज में नयी जाग्रति लाने के प्रयास किये जाते हैं। उनके मकसद न सिर्फ समाज में जनचेतना का संचार करना हैं बल्कि महिला और पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाना भी है।
आज प्रेस वार्ता में उन्होंने यह भी बताया की उनके नेतृत्व में 19 सूत्रीय मांग पत्र जिला गौतमबुद्ध नगर के डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया।
दिनांक 11/4/2023 को उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा देश हित के लिए डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद निगम जी को लेटर हेड सौंपा गया। मांग पत्र में लोक कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों के विषय के संबंध में मंत्रायलो के गठन की मांग की गई है। जिसमे महिला सुरक्षा मंत्रालय का गठन, देश के स्कूल-कालेजों में पढ़ रही छात्राओं के लिए नि:शुल्क जूडो कराटे के प्रशिक्षण, एवं देश के सफाई कर्मचारियों के हित के लिए मंत्रालय आदि के गठन के विषय में मांग की गई है। इस अवसर पर पार्टी के महामंत्री श्री देवेन्द्र कुमार वेद व राष्ट्रीय महासचिव श्री राजवीर सिंह मकवाना सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बता दें की समाज और देश हित में राष्ट्रीय लोक तंत्र दल के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद चौटाला जी के नेतृत्व में समाज हित को प्राथमिकता देकर जनजागृति में तत्पर रहते हैं। जिसके तहत वे अनेकों संगठनों के साथ जुड़कर समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने में प्रयासरत हैं।