अंश: टेलीविजन से फिल्मों तक अपनी पहचान मजबूत कर चुकी अभिनेत्री अमृता तंगानिया अब अभिनय के साथ-साथ उद्यमिता की दुनिया में भी सक्रिय रूप से आगे बढ़ रही हैं।

मुंबई, 24 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा..
मुंबई आधारित अभिनेत्री अमृता तंगानिया, जिन्हें “फिर लौट आई नागिन” और “कुमकुम भाग्य” जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में प्रभावशाली भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, मनोरंजन जगत में लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। टेलीविजन के अलावा वह कई विज्ञापनों और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिससे उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व को और मजबूती मिली है।
अमृता इन दिनों अपने फिल्मी करियर के एक अहम दौर की तैयारी में हैं। वह वर्ष 2026 में रिलीज़ होने वाली एक आगामी फिल्म में वरिष्ठ अभिनेता सनी देओल के साथ स्क्रीन साझा करती दिखाई देंगी। इसके साथ ही वह एक अन्य फिल्म में अभिनेता आकाश भगारिया के अपोज़िट मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो पंजाबी फिल्म हाई स्कूल लव से पहचान बना चुके हैं। इस फिल्म में वरिष्ठ और अनुभवी कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा और मुश्ताक खान की मौजूदगी कहानी को और गहराई प्रदान करती है।
अपने सफर को लेकर अमृता तंगानिया ने नए प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने और अनुभवी कलाकारों से सीखने को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्मों में से एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है, जिसे मध्य प्रदेश के 100 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज़ किए जाने की योजना है। इसे लेकर वह दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर खासा उत्साहित हैं।
अभिनय के साथ-साथ अमृता ने उद्यमिता के क्षेत्र में भी कदम रखा है। हाल ही में उन्होंने जयपुर की पिंक सिटी में स्थित हेइवा हेवन रिसॉर्ट में आयोजित एआईएसी इवेंट के दौरान अपने लग्ज़री परफ्यूम ब्रांड “टंगानिया” का भव्य लॉन्च किया। इस आयोजन को उद्योग जगत से जुड़े लोगों और उपस्थित मेहमानों से सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।
अभिनय और व्यवसाय दोनों को संतुलित करते हुए अमृता तंगानिया अपने जीवन के इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आने वाली फिल्मों और अपने ब्रांड की सफल शुरुआत के साथ वह एक कलाकार और उद्यमी, दोनों रूपों में आगे बढ़ने को तैयार नजर आ रही हैं।