Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

*हरियाणा के धाकड़ छौरे व छौरियां देश में हरियाणा की छोड़ेंगे अमिट छाप-मुख्यमंत्री *

भारतीय प्रशासनिक सेवा व अन्य सेवाओं में उत्तीर्ण हरियाणा के अभ्यार्थियों के सम्मान में हरियाणा निवास में आयोजित किया गया समारोह

चंडीगढ़, 29 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी में उत्तीर्ण हरियाणा के 64 अभ्यार्थियों को सम्मानित कर बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में अपनी प्रतिभा का योगदान देंगे और सराहनीय कार्य करके धाकड़ हरियाणा की धाक बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री आज अपने निवास संत कबीर कुटीर में आयोजित सिविल सेवा परीक्ष 2024 के नवचयनित हरियाणा के होनहार अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आप सभी युवा विकसित भारत के सपने की नींव व कर्णधार हैं, देश को आपसे काफी उम्मीदें हैं। विश्वास है कि आप देश के हर हिस्से में पहुंचकर भारत की अनेकता में एकता के भाव को मजबूत करने के साथ-साथ हरियाणा का भी नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि वे अपने संस्कार व जड़ों को न भूले। जहां भी सेवाएं दे अपनी काबिलियत से सफलता के झंडे गाड़े। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा के युवा नौकरी पाने के लिए विधायकों व मंत्रियों के कार्यालयों के चक्कर लगाते थे, परंतु वर्ष 2014 के बाद प्रदेश सरकार ने मिशन मेरिट व बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने के सिस्टम को लागू किया है। उसके बाद युवा कोचिंग सेंटरों में कोचिंग लेकर सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 1 लाख 75 हजार युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के छोटे से छोटे गांवों में भी 5-6 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बड़े गांवों में तो यह संख्या 350-400 है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जो वे कहते हैं वे करते हैं। हरियाणा सरकार भी उन्हीं का अनुकरण कर रही है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले हमने 26 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लैटर देकर चुनाव के दौरान नौकरी देने का युवाओं से किया वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि आप भी दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और सच्ची लगन की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसके लिए मैं आप सभी को और आपके अभिभावकों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों देश में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसी का नतीजा है कि विश्व के शक्तिशाली देशों के अध्यक्ष भारत की तारीफ कर रहे हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि भारत को दुनिया में सिरमौर देश बनाना है, इसमें आप लोगों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा को प्रगति व विकास के पथ पर लाने में हमारे उच्च अधिकारियों ने प्रयास किए हैं, उसी तरह से आप लोग भी देश के 140 करोड़ लोगों के हितों के लिए काम करेंगे और वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प की पटकथा आप युवा अपनी कलम से लिखेंगे। इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने अभ्यर्थियों से महाभारत ग्रंथ के हर अध्याय से सीख लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गीता हमे कर्म का संदेश देती है और हमे कर्म से लोगों की भलाई करनी है। इसी का अनुकरण करते हुए आप अपनी आगामी सेवाओं के माध्यम से देश की भलाई का कार्य करेंगे। इस दौरान सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम पांडुरंग ने कहा कि आप एक बहुत कठिन परीक्षा पास करके आए हो। अपने लक्य् को पाने के लिए आपने कठिन परिश्रम और मेहनत की है। अब सब तक अलग-अलग भूमिकाओं में देश के लिए सेवाएं देंगे। अब आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है और आपका उद्देश्य बड़े स्तर पर लोगों की भलाई का होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री बीबी भारती, श्री विवेक कालिया, अन्य अधिकारी व सफल अभ्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।

बिना खर्ची व बिना पर्ची के नौकरी पाने वाले सफल युवाओं की कहानी, उन्हीं की जुबानी

फतेहाबाद जिले के ढाणी गोपाल गांव के रहने वाले अजय कोलिया ने कहा कि इससे पहले उन्हें हरियाणा सरकार में ग्राम सचिव की और उनके भाई को हरियाणा पुलिस में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिली थी। सरकार की इस पादर्शिता के चलते वे नौकरी के साथ तैयारी करते रहे और अब यूपीएससी में सफलता हासिल की। इसी प्रकार फतेहाबाद के गांव ठरवा निवासी विजय लक्ष्मी ने कहा कि वे छोटे से गांव की रहने वाली है। उनके पिता किसान हैं और माता गृहणी हैं। इसके बावजूद अभिभावकों ने उसे पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ भेजा। तब लोगों ने काफी ताने दिए थे कि लड़की की उम्र शादी की हो गई, लेकिन अब भी पढ़ाई करवा रहे हो। माता-पिता ने किसी की परवाह नहीं की और उसका साथ दिया। इसी साथ की वजह से उसे यूपीएससी की परीक्षा में 233वां स्थान मिला है। अब ताने देने वाले लोग ही उनको बधाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली समिता काटकाड़े ठाकुर ने बताया कि उन्हें इससे पहले हरियाणा सरकार में मेरिट के आधार पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की नौकरी मिली थी और वर्तमान वे कैथल के गुहला खंड में कार्यरत हैं। नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी करती रही और अब य़ह मुकाम हासिल किया है। इस पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब आप हरियाणा की बेटी है। यह दुलार उसे हमेशा मिलता रहेगा। इसी प्रकार से सिरसा में कार्यरत एचसीएच अधिकारी यश मलिक, मूल रूप से रोहतक के रहने वाले तहसीलदार धीरज कुमार पांचाल और पंचकूला की सहायक आबकारी कराधान अधिकारी आस्था सिंह ने बताया कि उन्हें पहले प्रदेश सरकार में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिली थी। अब उन्होंने यूपीएसपी में सफलता हासिल की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अभ्यार्थियों को पवित्र गीता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

…….

गर्मी के मौसम में नागरिकों को नहीं होने दी जाएगी पेयजल की कमी-कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी

आमजन भी व्यर्थ में पानी न बहाकर करें उसका सदुपयोग

चंडीगढ़, 29 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आमतौर पर गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की कमी हो जाती है। उन्होंने पानी की इस कमी को देखते हुए नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी नागरिक को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि समस्या आती भी है, तो स्वयं अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी पीने के पानी की समस्या को देखते हुए नरवाना में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा में नहरी पानी रोकने का निर्णय लिया है, जो पूर्णतः गैर जिम्मेदाराना है। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्दी ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। पानी रोकने की वजह से हरियाणा के नरवाना, बरवाला, नारनौंद, हांसी, हिसार, भिवानी सहित कुछ शहरी क्षेत्रों में पेयजल की थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है, लेकिन यह चिंता का सबब नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं प्रशासन इस पर पूरी संजीदगी से लगा हुआ है और लोगों को समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी पानी का शिड्यूल बनाकर क्षेत्र वाईज पानी की सप्लाई समय-समय पर करते रहें ताकि शहर व गांवों में पानी की कमी नहीं रहे। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से भी बात हो चुकी है तथा संबंधित अधिकारियों को भी आदेश दिए गए है। पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्थाई तौर पर समस्या के समाधान के लिए संबंधित क्षेत्रों में पानी के टेंकर भेजने के लिए पब्लिक हैल्थ, पंचायत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 24 घंटे पानी सप्लाई करने वाली मोटरें का भी प्रबंध भी ढाकल हेड पर कर दिया जाएगा, जिससे लगातार पानी की सप्लाई टैंक, टैंकरों एवं पाइप में भी रहेगी। सभी अधिकारियों की टीमें कार्य कर रही है। किसी भी ग्रामीण और नागरिकों को पानी की कमी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की कमी को देखते हुए सीईओ जिला परिषद, एक्सईन इरिगेशन, पब्लिक हैल्थ, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ योजना तैयार कर ली गई है और प्रत्येक पार्षद, नगर परिषद के सभी अधिकारी और उनका स्वयं का पूरा स्टाफ भी पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं लेगा और न ही कोई लापरवाही सहन की जाएगी। जब भी जरूरत पड़ेगी सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की संभावित किल्लत को देखते हुए कुछ गैर जरूरी काम इस समय स्थगित करें। उन्होंने आम जन से कहा कि वे इस दौरान अपने वाहनों को धोने, पशु बाड़े में जरूरत से ज्यादा बहाने, कंस्ट्रक्शन इत्यादि के कार्य में पानी का सीमित मात्रा में प्रयोग करने जैसी एहतियात बरतें। जितना हो सके पानी का सदुपयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।

अधिकारी आम जन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना में अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या दूर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी अपनी समस्याएं लेकर संबंधित विभागों के पास आता है, तो उस व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनें और तुरंत समस्या का निराकरण करें। किसी भी व्यक्ति का कार्य नहीं रुकना चाहिए। अगर किसी समस्या को दूर करने में कोई तकनीकी बाधा है, तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का हल हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सदैव आमजन के साथ खड़े हैं। किसी भी आम जन को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *