

गुरुग्राम.30 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष दीपक मैनी जी सेक्रेट्री श्री एस पी अग्रवाल जी और सभी व्यापारियों एवं श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल राष्ट्रीय स्पोक्सपर्सन ऑफ भारतीय जनता पार्टी इकोनॉमिक्स अफेयर्स और सम्मानित व्यापारियों द्वारा अंतराष्ट्रीय पैरा एथलीट एवं राष्ट्रीय राइफल शूटर देवर्षि सचान को अंतराष्ट्रीय ,राष्ट्रीय और खेलो इंडिया 2025 में पदक जीतने और एक बेहतर मुकाम हासिल करने हेतु सम्मानित किया ।
इस अवसर पर गुड़गांव की मेयर राजरानी भी उपस्थित रही ।देवर्षि सचान विश्व में टॉप पांचवीं पोजिशन में आ गए है।देवर्षि सचान ने पैरा एथेलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप चेन्नई,इंडियन ओपन पैरा एथेलेटिक्स ग्रांड प्प्रिक्स नई दिल्ली और खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश और भारत देश का नाम रोशन किया
सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर देवर्षि सचान ने अपने भाषण में एक विशेष निवेदन किया कि अपने काम के साथ प्रत्येक व्यापारी को सेवा जरूर देनी चाहिए देश हित में कुछ समय जरूर दें समाज में कमजोर और जरूरत मंद वर्ग को सहयोग करना चाहिए और नशा जैसे बीमारी से लोगों को बचाने हेतु सभी सार्थक प्रयास कर गुरुग्राम को नशा मुक्त बनाना चाहिए।