राजस्थान और हरियाणा का रोटी-बेटी का रिश्ता – नायब सिंह सैनी
राजनीति केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एकमात्र ध्येय है
*हरियाणा सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है- नायब सिंह सैनी/




चंडीगढ़, 29 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को राजस्थान के चोमू में सैनी समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद सैनी समाज द्वारा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। समाज द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मान सूचक पगड़ी, शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि आप सब लोगों का है। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी ने जो सम्मान की पगड़ी मेरे सर पर रखी है, मैं इस सम्मान को हमेशा ऊंचा करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा का रोटी-बेटी का रिश्ता है, आपने मेरा मान बढ़ाया, उसके लिए आप सब का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत और राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत भी मौजूद रहे।
यह समारोह एकता, भाईचारा और समरसता का प्रतीक कार्यक्रम में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम सब केवल सैनी समाज के नागरिक अभिनंदन में नहीं आए बल्कि यह समारोह एकता, भाईचारा और समरसता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि होली का पर्व रंगों का और खुशियों का पर्व है। यह पर्व हमें सिखाता है कि हम सभी रंगों का भेद भूल करके एकजुट होकर भाईचारे को बढ़ावा दें। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं आज एक मुख्यमंत्री के रूप में आपके बीच में नहीं आया हूं बल्कि आपके बेटे और भाई के रूप में अपने परिवार के बीच आया हूं। आप बुजुर्गों, माताओं और नौजवान साथियों के आशीर्वाद से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं। आपका यह प्रेम और विश्वास मुझे बिना रुके आप सबसे जोड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज का इतिहास संघर्ष, त्याग और प्रेम का रहा है। हमारे पूर्वजों ने केवल समाज में महत्वपूर्ण सुधार ही नहीं किए , बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान भी दिया, जो अमूल्य है। हमारा समाज सदैव शिक्षा, कृषि और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, आज सैनी समाज हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।
राजनीति केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एकमात्र ध्येय है- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत लगातार विकास की ऊंचाइयां छू रहा है और विश्व में भारत का मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने, इसके लिए हम सभी को अपना बहुमूल्य देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझ जैसे किसान के बेटे को हरियाणा के मुख्य सेवक के रूप में जिम्मेदारी देने का काम किया है, इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति केवल सत्ता पाने का तरीका नहीं, बल्कि यह समाज की सेवा का एकमात्र ध्येय है। हमें इस मार्ग पर आगे बढ़ते हुए देश और प्रदेश के विकास के लिए काम करना है।
हरियाणा सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है और इस तीसरे कार्यकाल में हम हरियाणा को तीन गुणा गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा में पिछड़ा वर्ग को स्थानीय निकायों में सरपंच पद के लिए 5 प्रतिशत और अन्य पदों के लिए उनकी जनसंख्या का आधार पर आरक्षण देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि हम सभी मिलकर अपने समाज को आगे बढ़ाएं और संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए समाज के विकास और एकजुटता के लिए कार्य करें।
…….
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किया अमर शहीद विकास शर्मा की मूर्ति का अनावरण
चण्डीगढ़, 29 मार्च – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज अटेली के गांव रातां खुर्द में भारतीय वायुसेना के वीर सपूत अमर शहीद विकास शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शहीद विकास शर्मा का यह अदम्य साहस और बलिदान देश सदैव याद रखेगा। कोई भी शहीद किसी गांव या प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है। हमें शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। शहीद विकास शर्मा का जन्म 17 सितंबर, 2000 को गांव राता खुर्द में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। वर्ष 2019 में मात्र 19 वर्ष की आयु में वे भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए। वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश के आमला में अपने साथी की जान बचाते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा तथा अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
…….
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने दी रेवाड़ी जिला को दी सिंथेटिक ट्रैक की सौगात
करीब 9 करोड़ 70 लाख रूपये की आएगी लागत
चंडीगढ़ , 29 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव की बदौलत रेवाड़ी जिला को एक और सौगात मिल गई है। उनके प्रयासों से रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए एक सिंथेटिक ट्रैक की मंजूरी मिल गई है , इस ट्रैक पर करीब 9 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत आएगी। खास बात यह है कि स्टेडियम के इस 400 मीटर ट्रैक को बनवाने का कुमारी आरती सिंह राव ने तब प्रयास शुरू किया था , जब वे सामाजिक कार्यकर्त्ता थी। उन्होंने अपने प्रयास जारी रखे और अब वे रेवाड़ी जिला के खिलाड़ियों को सिंथेटिक ट्रैक देने में कामयाब हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने इस ट्रैक की मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा खेल मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास करके रेवाड़ी जिला के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को तरासने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में देश के लिए महान एथलीट तैयार करने में राव तुलाराम स्टेडियम के इस सिंथेटिक ट्रैक का अहम योगदान होगा। कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि इस ट्रैक का उन युवाओं को भी विशेष लाभ होगा जो सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा देश की सेना में अहीरवाल क्षेत्र का हमेशा से ही योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में राव तुलाराम की अगवाई में उनकी सेना ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे और अब भी देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है , और हरियाणा में सेना में सर्वाधिक भागीदारी दक्षिणी हरियाणा की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी का यह सिंथेटिक एथलीट ट्रैक खेल के क्षेत्र में एक मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रस्तुत किये गए बजट में प्रदेश के वित्तमंत्री एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए पिटारा खोल दिया है। अखाड़ों को बेहतर बनाने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रदेशस्तर पर हर साल सर्वश्रेष्ठ तीन अखाड़ों को 50, 30 और 20 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं खेल नर्सरियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक की मंजूरी पर क्षेत्र के युवाओं को भी बधाई दी है और इसका अधिक से अधिक सदुपयोग करने का आह्वान किया है।
……..
रोहतक नगर निगम महापौर व निगम पार्षदों का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने की शिरकत
महापौर व पार्षद मिलकर लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में करें कार्य :- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प में हरियाणा का होगा बड़ा योगदान :- सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
चंडीगढ़, 29 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा ने आज जिला रोहतक में नवनिर्वाचित नगर निगम महापौर तथा निगम पार्षदों के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की और सभी को शुभकामनाएं दी। सभी गणमान्य ने कार्यक्रम के उपरांत नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर श्री रामअवतार वाल्मीकि को पदभार ग्रहण करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि रोहतक शहर को ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा देश का सबसे सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने के लिए नगर निगम की नवनिर्वाचित टीम सभी के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की लोक हितैषी नीतियों के फलस्वरूप केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनी है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव इत्यादि में जीत का परचम लहराया है। इतना ही नहीं, हरियाणा में निकाय चुनावों में भी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री के रूप में प्रस्तुत किए गए बजट में सरकार द्वारा कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है। इस बजट से 36 बिरादरी को उनका पूरा हक मिलेगा। श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 20 वर्ष पुराने 500 वर्ग गज की शामलात भूमि पर बने मकान को नियमित करने का फैसला लिया है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर गरीब व्यक्ति के सर पर छत मुहैया करवाने के लिए कदम उठाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में पात्र परिवारों को 30 गज का प्लाट व मकान निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, महाग्राम पंचायत में 50 गज का प्लॉट तथा ग्राम पंचायत में 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा। इन गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। प्रदेश में लोगों के हितों को ध्यान रखते हुए शर्तें पूरी करने वाली अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है। सरकार द्वारा ई-पोर्टल के माध्यम से विकास कार्यों के लिए किसानों की सहमति से जमीन का अधिग्रहण किया जाता है।
पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प में हरियाणा का होगा बड़ा योगदान :- सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा सहकारिता और विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का इस अभियान में बड़ा योगदान देगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जन-जन की उन्नति के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में निकाय चुनाव में जीत प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि आज सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य कर रही है तथा बजट के माध्यम से हर वर्ग को उनका हक सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को केवल गुमराह करने का कार्य किया गया है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी रोहतक को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम की टीम को तीन गुणा रफ्तार से कार्य करने को कहा।
…….
जिला में पारदर्शी तरीके से हो रहा खनन कार्य
मुख्यालय से आई टीम ने की वाहनों की चेकिंग
एक डंपर व एक ट्रैक्टर -ट्रॉली पकड़े, 6.35 लाख का जुर्माना लगाया
चण्डीगढ़, 29 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला महेंद्रगढ़ में पुलिस के सहयोग से खनन कार्यों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला में अवैध खनन तथा खनिज के अवैध तरीके से परिवहन को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों में जिला प्रशासन व मुख्यालय से आई टीम ने 250 वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान राजस्थान से अवैध तरीके से रोड़ी तथा बजरी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्राली तथा डंपर को पकड़ा। इन दोनों वाहनों पर 6.35 लाख रुपए जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खनन विभाग के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार व जिला प्रशासन खनन कार्यों में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध खनन या खनिज का अवैध तरीके से परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि खनन विभाग की टीम द्वारा अरावली पहाड़ियों के गांव सोहला, बायल, रोपड़ सराय, जैनपुर, मोसमपुर, मांदी नदी के किनारे क्षेत्र और बखरीजा में अवैध खनन के लिए पत्थर और बजरी की जांच की गई। जांच के दौरान पुराने खनन के गड्ढों को छोड़कर कोई अवैध खनन नहीं पाया गया। इसके अलावा, उन्होंने संचालन खदानों की भी जांच की और जिले के संचालन खदानों के आसपास कोई अवैध अतिक्रमण नहीं पाया गया।
……..
दुबई में नौकरी का झांसा देकर भेजा युवक फंसा, ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पुलिस को कार्रवाई के दिए निर्देश
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना
चंडीगढ़, 29 मार्च।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी में अपने आवास पर अम्बाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
अम्बाला छावनी खटीक मंडी निवासी महिला ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि उसके बेटे को दो एजेंटों ने दुबई में अच्छी नौकरी का झांसा देकर भेज दिया। मगर दुबई जाने के बाद उसके बेटे से लेबर का काम कराया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसका आरोप था कि आरोपियों ने उसके बेटे का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। उसने जब एजेंटों से बातचीत की तो एजेंटो ने उससे डेढ़ लाख रुपए मांगे। यह राशि उसने एजेंटों को दी, मगर इसके बाद भी बेटे को आरोपी वापस आने नहीं दे रहे हैं। महिला ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला आईजी को मामले में जांच के निर्देश दिए।
तोपखाना परेड से आई महिलाओं ने ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज को बताया कि परेड में उनके घरों को कच्चा रास्ता जाता है। इस कारण खासकर बारिश के दिनों में उन्हें मुख्य रास्ते से घर तक आने-जाने में परेशानी होती है। अनिल विज ने मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अंबाला छावनी निवासी एक व्यक्ति ने उसके प्लाट की रजिस्ट्री के लिए कोर्ट के आदेशों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी प्रकार, कालेज छात्रा द्वारा उसका बस पास गुम हो जाने के कारण रोडवेज विभाग द्वारा नया पास नहीं बनाने की शिकायत दी जिस पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने जीएम रोड को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा, ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के समक्ष बिजली से संबंधित समस्याएं भी आई जिन पर उन्होंने मौके पर मौजूद बिजली अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। ऐसे ही, अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुना व कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता मौजूद रहे।
……….
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने नारनौल में ली अधिकारियों की बैठक
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार आमजन को बेहतर सेवाएं देने को प्रतिबद्ध – आरती सिंह राव
महेंद्रगढ़ की 128 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने पर स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई
चण्डीगढ़, 29 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आमजन को बेहतर सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है।
कुमारी आरती सिंह राव आज नारनौल में आयोजित अधिकारियों की एक बैठक में बोल रही थी।
उन्होंने सबसे पहले जिला महेंद्रगढ़ की 128 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने पर स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन को बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प को हर हाल में समय से पहले पूरा करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लिंगानुपात के मामले में जिला महेंद्रगढ़ में बहुत सुधार हुआ है लेकिन लक्ष्य अभी भी दूर है ऐसे में हमें और अधिक सतर्क रहना होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ में निर्माणाधीन नागरिक अस्पताल के भवन तथा ट्रॉमा सेंटर के भवन के संबंध में अगर कोई मामला मुख्यालय स्तर पर लंबित है तो उन्हें इसकी जानकारी दी जाए ताकि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों।
कुमारी आरती राव ने कहा कि बिजली के एग्रीकल्चर कनेक्शन को प्राथमिकता दी जाए ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो तथा जिन कनेक्शन के वर्क आर्डर जारी किए गए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से पूरा करवाया जाए।
बैठक में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक श्री ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।