फरीदाबाद. 24 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
दीपावली के शुभ अवसर पर किरण क्लासेस द्वारा स्थान: किरण क्लासेस, 2754, सेक्टर 7ए फरीदाबाद में सजावट और बंदनवार बनाने* की विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विनय कुमार* रहे, जिन्होंने छात्रों की कला और उत्साह की भूरी-भूरी प्रशंसा की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पवन कुक्रेजा उपस्थित रहे, जिन्होंने भी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में अपने हुनर को और निखारने के लिए प्रेरित किया।
किरण क्लासेस की प्रमुख, किरण बजाज, ने मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार और गेस्ट ऑफ ऑनर पवन कुक्रेजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि छात्रों में छुपी प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना भी है। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करती हैं।”
बंदनवार बनाने की प्रतियोगिता में पहला स्थान चेहक* ने प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर तनु* रहीं।
दिया सजावट प्रतियोगिता में पहला स्थान अखिलेश ने प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर सोनाक्षी और तीसरे स्थान* पर सुनैना और बानी रहीं।
इस अवसर पर किरण बजाज के परिवार के सदस्य कपिल बजाज, आरव बजाज, और अनन्या बजाज भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार वितरित करके किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की।