

फरीदाबाद.15 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
देशभर में एक से 31 जनवरी तक मनाई जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आयुष सिन्हा उपायुक्त एवं प्रधान , जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और युवाओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है | यह जागरूकता अभियान बिजेंद्र सौरोत सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के नेतृत्व में स्थानीय रेडक्रॉस भवन से एक जागरूकता रैली निकालकर किया गया |
जिसमें युवाओं और स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई और उन्हें जीवन की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस सचिव ने आंकड़ों का हवाला देते हुए स्थिति को गंभीरता से स्पष्ट किया, उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ष करीब एक से दो लाख लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाते हैं बेहद दुखद यह है कि इनमें से 50% से अधिक लोग 35 वर्ष तक की आयु के युवा होते हैं जब एक युवा सड़क दुर्घटना का शिकार होता है तो केवल एक परिवार नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और भविष्य को भी गहरा आघात लगता है | हमारा लक्ष्य है कि फरीदाबाद का हर नागरिक सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझे ,सचिव ने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा का संदेश केवल जनवरी माह तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसको जीवन का हिस्सा बनाना अनिवार्य है | उन्होंने भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी तक चलने वाले इस माह के दौरान बताया कि रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवाओं को ऑनलाइन क्विज, इलेक्ट्रॉनिक रोड सेफ्टी मॉड्यूल और सर्टिफिकेट प्रोग्राम से जोड़ा जा रहा है | दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाए जा रहे हैं | ड्राइवरों को गुड सेमेंरिटेन (अच्छा व्यक्ति) कानून और दुर्घटनाओं के दौरान दी जाने वाली आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है |इस अभियान को सफल बनाने मे प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता हिमांशु भट्ट, मनदीप,अरविन्द शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय है