
नई दिल्ली/देहरादून.13 जनवरी।
अखिल नाथ.
श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट (स्यात) द्वारा आयोजित होने वाले योग कॉन्क्लेव 2026 के लिए उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता तम्टा को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट के मीडिया मैनेजर अखिल नाथ ने उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट (रजि.) के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बी.एस. नेगी के साथ मिलकर डॉ. तम्टा को औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा।योग कॉन्क्लेव 2026 का आयोजन अप्रैल 2026 में तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रस्तावित है। इस कॉन्क्लेव में योग, आयुर्वेद, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के माध्यम से समग्र और निवारक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. सुनीता तम्टा ने कहा कि योग प्रत्येक रोग की प्राथमिक निवारक है, और बदलती जीवनशैली के कारण बढ़ती सेडेंटरी (निष्क्रिय) जीवनशैली में इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। उन्होंने नियमित योग अभ्यास को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया।