

फरीदाबाद.18 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ एमपी सिंह और कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रतनबीर ने सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर लेबर कोर्ट सेक्टर 12 के अलावा सड़क के किनारे नीम, पीपल, बड के पौधे लगाए ।
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी की वजह से समय पर मानसून नहीं आ पा रहे हैं और समय पर गर्मी, सर्दी, बरसात का भी आनंद नहीं मिल पा रहा है इसलिए पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाने चाहिए क्योंकि पेड़ पौधे छाया देते हैं खाने के लिए फल देते हैं घर मकान दुकान बनाने के लिए लकड़ी देते हैं बीमारी को दूर करने के लिए औषधि देते हैं प्राण वायु देते हैं फिर भी हम इनको अंधाधुंध काटने में लगे हुए हैं हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए और एक पेड़ मां के नाम लगाकर पीएम मोदी के स्वप्नो को साकार करना चाहिए।
डॉ एमपी सिंह का मानना है कि
अधिकतर लोग अपनी मां की परवरिश नहीं करते हैं और उसको वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं या अधिकतर माताएं तीर्थ स्थानों पर भीख मांगती नजर आती हैं लेकिन हर इंसानअपने बच्चों की तो परवरिश करते हैं इसलिए एक पेड़ अपने बेटा बेटी के नाम अवश्य लगाएं और उनकी देखरेख करें।
उक्त कार्य में सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर गजेंद्र, कविता, रवि, हसीन, राजेंद्र के अलावा नवीन प्लाटून कमांडर, रतनबीर कंपनी कमांडर, सब इंस्पेक्टर उदयवीर का अहम योगदान रहा।