

फरीदाबाद.03 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देश अनुसार फरीदाबाद में नालों की सफाई का कार्य प्रत्येक वार्ड ओर कॉलोनी में तेज गति चल रहा है।
साथ ही गंदगी को उठाने का कार्य भी साथ के साथ किया जा रहा है। ताकि आमजन को नालों से निकलने वाली सिल्ट से परेशानी ना आए।
डिस्पोजलों की सफाई से लेकर छोटी नाली और नेशनल हाईवे के साथ की नालियों की सफाई का कार्य भी जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के देखरेख में चला हुआ है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर निगम हमेशा प्रयासरत रहा है और आगे भी बेहतर कार्य कर शहर वासियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगा, उन्होंने कहा कि बरसात से पहले नालों की सफाई का कार्य प्रगति पर है इस बार बेमौसम की बारिश भी लगातार आ रही हैं लेकिन शहर में सफाई का कार्य बिना किसी रूकावट के चला हुआ है।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि संजय गांधी मेमोरियल नगर, प्याली चौक वार्ड 12, तिगांव रोड सेक्टर 3 ,मेवाला महाराजपुर, वार्ड 20, बड़खल गांव ,राजीव नगर, एसी नगर , गोंछी ड्रेन ,जनता कॉलोनी ,अशोका एनक्लेव, चिमनी बाई धर्मशाला, बीके से नीलम चौक, एकता विहार ,वार्ड 28 नाला, मेट्रो रेड लाइट वार्ड 13 नाला,आदर्श कॉलोनी ,बुढ़िया नाला, मुल्ला होटल नाला,वार्ड 16,वार्ड 3 गोच्छी ड्रेन,वार्ड 18, आदर्श नगर वार्ड 15 नाला नंबर 2,गुडगांव कैनाल, इंदिरा नगर ,जैन कॉलोनी बल्लबगढ़ राजीव कॉलोनी वार्ड 3 मोहना रोड बल्लभगढ़ के साथ-साथ नेशनल हाईवे एमसीए चौक सहित सभी जगह नगर निगम और एफएमडी की टीम सफाई का कार्य कर रही है।
नालों की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगी हुई है सभी अधिकारी मौके पर जाकर सफाई का निरीक्षण करते हैं किसी प्रकार की कोई लापरवाही नालियों, नालों और डिस्पोजल की सफाई में नहीं बरती जाएगी।