

नई दिल्ली/गुरुग्राम.13 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आपको बता दें कि गुरुग्राम निवासी देवर्षि सचान ने जीते दो रजत पदक ,जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय ग्रांड प्रिक्स 2025 (वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स नई दिल्ली )में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। देवर्षि सचान एक बेहतरीन पारा एथलीट राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में हमेशा जीत हासिल कर देश और हरियाणा प्रदेश सहित जिला गुरुग्राम का नाम रोशन करते रहे हैं।
देवर्षि सचान एक अंतराष्ट्रीय स्तर के पैरा एथलीट होने के साथ शूटिंग में भी अपनी प्रतिभा के लिए जाने जाते है।लगातार सात बार राष्ट्रीय खेलो अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सात वर्षों में अपनी खेल प्रतिभा का लोग मनवाया है पहले स्थान पर अपनी पोजीशन की कायम रखा है।अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहला रजत पदक जेवलिन में और दूसरा रजत पदक शॉटपुट में हासिल का इस अंतराष्ट्रीय पैरा खेल में भी जीत को कायम रखा है।2024 में चोटिल होने के कारण देवर्षि सचान ने जिन संघर्षों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया उसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए कम होगी