फ़रीदाबाद.24 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फ़रीदाबाद के मशहूर ग्राउंड स्लेज हैमर में आदित्य क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी-2 2024 का फ़ाइनल मैच खेला गया और हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री राजेश नागर जी ने कैप्टन आदित्य शर्मा को फ़ाइनल की ट्रॉफी देकर जीत की शुभकामनाएं दीं | और वही रोहन बेल्ट्स ने पहले टॉस जीत कर बल्ले बाजी करने का फैसला किया और वही आशीष ने 21 गेंदें पे 23, सुरेश ने 28 गेंदें पे 41 और अंकित ने 24 गेंदें पे 39 रन बनाये और वही मास्टर ब्लास्टर के कप्तान आदित्य, राहुल,हेमंत ,प्रिंस,पंकुल,मिंटू और अनुज ने 1-1 विकेट अपने नाम की और फिर मास्टर ब्लास्टर के रोहित ने 20 गेंद पे 18 और अनुज ने 18 गेंद पे 26 और आदित्य शर्मा ने 12 गेंद पे 13 और मिंटू ने 33 गेंद पे 56 और पंकुल सरधना ने 20 गेंद पे 31 रन बनाके और आखिरी में छक्का लगा कर जीत अपने नाम की और वही मिंटू को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला |