फरीदाबाद.12 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
गुरुग्राम के आर्टिमिस हॉस्पिटल में नेशनल फिजियोथैरेपी कांफ्रेंस (फिजियो भारत पांच) का रविवार को सफल आयोजन हुआ। जिसमें फरीदाबाद स्थित एसएसबी हार्ट और मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डा• अनुपम वार्ष्णेय को फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व सेवा के लिए फिजीयो आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपी को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर डॉ उदय यादव ऑर्गनाइजर चेयरपर्सन ने विशेषताएं बताते हुए जानकारी दी और कहा कि इसमें इलाज के कई तरीके होते हैं, जिसमें हाथों की कसरत,एक्सरसाइज, पेन से रिलीफ मूवमेंट के दर्द को दूर करने में मदद मिलती है इस संबंध में मरीज की जैसी स्थिति हो उसके लिए हम इस तरह की एक्सरसाइज भी बताते हैं ताकि शीघ्रता शीघ्र पीड़ित को राहत मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य थैरेपिस्ट डॉ अनुपम वार्ष्णेय को अवार्ड मिलने पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
एसएसबी हार्ट और मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ अनुपम वार्ष्णेय ने बताया कि देश में फिजियोथैरेपी का स्तर काफी ऊपर उठ चुका है और फिजियोथैरेपी के काम का दायरा बहुत विकसित हुआ है इस कांफ्रेंस में देशभर के प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सकों एवं फिजियोथैरेपी विद्यार्थियों ने भाग लिया कांफ्रेंस में फिजियोथैरेपी शिक्षा, स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा की नई तकनीको पर चर्चा की गई। प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉ राजेश पाल, डॉ प्रियंका आदि का विशेष योगदान रहा।