चरखी दादरी,14 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
इंसान के लिए सबसे ज्यादा जरूरी स्वस्थ और हष्ट-पुष्ट शरीर होता है।हरियाणा प्रदेश के युवा शारीरिक रूप से काफी तंदुरुस्त और बलवान हैं। खेलों में हमारें युवाओं ने देश-प्रदेश का नाम विश्व के स्तर पर रोशन किया हैं। ऐसे में युवाओं को नशे जैसी बीमारियों से दूर रखने के लिए खेलों की तरफ बढ़ावा दिया जाना अति आवश्यक है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने बाढड़ा हलके के 17 गांव में जिम का सामान देने की घोषणा की है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत बाढ़डा हल्का के 17 गाँवों में जीम का आधुनिक सामान देने के लिए आवश्यक बजट जारी करवा दिया हैं। युवाओं को जल्द जीम सामान उपलब्ध करवाने के लिए पंचायतीराज विभाग द्वारा टेंडर प्रकिया भी शुरु कर दी हैं।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि आज के आधुनिक युग में युवा मोबाइल्स में ज्यादा समय बिताते हैं। जिससे उनमें शारीरिक रूप से कमजोरी आनी शुरू हो गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि हलके के 17 गाँवों में जिम स्थापित करवाएं जाएगी। जिसमें ग्रामीण स्तर के युवा भी शहरों की तर्ज पर शारीरिक कसरत कर अपने स्वास्थ्य को ठीक रख पाएंगे। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि हल्के के गांव हंसावास कलां, मांढी केहर, किष्कंधा, पिचौपा कलां, बडराई, मैहड़ा, बलाली, चिड़िया, गोकल, मकड़ानी, खेड़ी सनवाल, खेड़़ीबत्तर, मौड़ी, ढ़ाणी फौगाट, मौडी, महराना, संतोखपूरा और मकड़ाना में जिम स्थापित करवाने के लिए धनराशि जारी करवाई गई हैं।