
बल्लबगढ़, 11 फरवरी।
(विजेंद्र फौजदार)
श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट द्वारा शनिवार देर शाम तिगांव रोड स्थित नंद उत्सव बैंक्वेट के प्रागंण में पारिवारिक मिलन सदस्य समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल और विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम सुंदर गोयल, प्रधान बृजभूषण गोयल, वाइस चेयरमैन महेंद्र बंसल, संयोजक प्रदीप गुप्ता,संरक्षक रवि सिंगला व सलाहकार प्रमोद टिबडेवाल कुमार ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विपुल गोयल व कांगे्रस नेता मनोज अग्रवाल का अभिवादन किया। दोनों अतिथियों ने खाटू श्याम के चित्र समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों, सदस्य व उनकी पत्नी को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने कहा कि श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट जिस तरह समाज की सेवा कर रहा है, उसी प्रकार अन्य लोगों को समाज भी समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर्र रहना चाहिए। पूर्व मंत्री ने संस्था के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जब संस्था उन्हें याद करेगी वह हमेशा हाजिर मिलेंगे। इस मोके पर चेयरमैन श्याम सुंदर गोयल ने ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पंचम श्याम फाल्गुन महोत्सव 30 मार्च को धूमधाम से दीप फॉर्म, अक्ष्य दीप बैंक्वेट मथुरा रोड सीकरी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने-अपने परिवार के साथ मौजूद थे।