फरीदाबाद.10 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निर्देशानुसार और डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने स्मार्ट सिटी सीसीटीवी कैमरों की मदद से विदाउट हेलमेट ड्राइविंग के ख़िलाफ़ विशेष कार्यवाही करते हुए 201 चालान किए ।
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया कि फ़रीदाबाद शहर में विदाउट हेलमेट ड्राइविंग के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को संघान में लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा यह विशेष कार्यवाही की गई है । प्राय: देखने में आया है कि दोपहिया वाहन चालक केवल पुलिस की मौजूदगी के दौरान चालान से बचने के लिए ही हेलमेट लगाते है । लेकिन फ़रीदाबाद के सभी मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हुए है जिनके माध्यम से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार की यातायात नियम उल्लंघनाओं पर नज़र रखी जा रही है । डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की हेलमेट केवल चालान से बचने के ही नहीं अपितु स्वयं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है । तथा सभी दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करना चाहिए । इसके साथ साथ अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के कुल 497 चालान किए गए है । तथा भविष्य में भी इस प्रकार की यातायात उल्लंघनाओं के ख़िलाफ़ सीसीटीवी कैमरों की सहायता से निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी । चालान प्रकिया के साथ साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि सभी नागरिक यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील हो सके । पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस का सहयोग करें l