फरीदाबाद-09 फरवरी।
हरियाणा उदय (बिजेंद्र फौजदार)
डीसीपी अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने नशा तस्करी के आरोपी को वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राज कुमार उर्फ राजू गांव खाम्बी पलवल का हाल गांव मीठापुर जेतपुर दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दुर्गा बिल्डर चौक के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 4.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 5 ग्राम स्मैक दिल्ली खादर से खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ आरोपी ने बेच दी है। आरोपी स्मैक की एक पुडिया 500/-रु में बेचता था। आरोपी ने नशा बेचने का काम पैसे कमाने के लालच में आकर शुरु किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।