लगाया 2,77,500 रुपए का जुर्माना:डीसीपी
फरीदाबाद: 7 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
राँग साइड ड्राइविंग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाएं एवं ट्रैफिक जाम और विदाउट हेलमेट के कारण सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट,मृत्यु मे कमी लाने के लिए व ट्रैफ़िक जाम की समस्या निजात पाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत यातायात पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाही के तहत चालान किए गए । इसके साथ साथ जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले अवैध पार्किंग, ऑटो चालकों के भी चालान काटे गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फ़रीदाबाद शहर में सड़क दुर्घटना एवं जाम की समस्या को मद्देनज़र रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक के दिशा निर्देश तथा एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में राँग साइड ड्राइविंग के 97 चालान और विदाउट हेलमेट के 182, अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के 94 ई-चालान एवं पोस्टल चालान सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 455 वाहन चालकों के चालान काटकर 2,77,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ साथ सड़क पर अतिक्रमण करके यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले रेहड़ी एवं फल विक्रेताओं को सड़क के किनारे से हटवाया गया है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिल सके। इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि वह सड़क दुर्घटना का शिकार न हो तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। यातायात पुलिस की नागरिकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस का सहयोग करें। जाम की स्थिति मे यातायात सहायता के लिए फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0129 2267201 पर सुचित करे।