फरीदाबाद:31 जनवरी।
हरियाणा उदय (वेद प्रकाश)
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोहित है जो फरीदाबाद की वेदराम कॉलोनी का रहने वाला है। दिनांक 13 नवंबर 2023 को फरीदाबाद के पल्ला थाने में चोरी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर 37 नया पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई जिसमें टंकी, बैटरी और पिछला टायर गायब था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और दिल्ली से स्मैक लाकर इसका नशा करता है और वह दो बार जेल की हवा भी खा चुका है। आरोपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद वह इसे बेचने की फिराक में घूम रहा था परंतु जब वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उसने उसकी टंकी, बैटरी और टायर निकालकर बेच दिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।