फ़रीदाबाद.28 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव स० गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि आज रविवार को किसान भवन सेक्टर-16 फरीदाबाद में फीवा एडहॉक कमेटी के कन्वीनर रमेश चौधरी, मेंबर साहिबान राजीव ओबेरॉय एवं सुरेंद्र के साथ-साथ नवनियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर महेंद्र लखानी के समक्ष शाम ठीक 4:00 बजे निवर्तमान प्रधान आकाश गुप्ता ने अपने पैनल के विश्वसनीय साथी जॉन-04 से कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु अग्रवाल, जॉन-05 से सहकोषाध्यक्ष एकांक जटवानी, जॉन-06 से उप प्रधान अंकित मलिक और जॉन-07 से सेक्रेटरी अविनाश भसीन का नामांकन पत्र भरवाकर उनको बधाई दी और मिठाई खिलाकर सभी को विजयी-भव कहकर चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। यह भी निर्णय लिया कि सभी जोनों से एक-एक पदाधिकारी अवश्य लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राम सिंह सैनी जी, बिहारी लाल गोयल, राजू चपराना, राजवीर नेताजी, प्रतीक आहूजा,अजय गोयल, विनोद भाटी,सतीश शर्मा, कृष्णा गिल एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव स० गुरमीत सिंह देओल भी उपस्थित रहे