

नई दिल्ली:13 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं
पूर्व आईजीपी सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 38 पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर श्री एच आर सिंह पूर्व एडिशनल डीजी सीआरपीएफ तथा सलाहकार नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा हुए भव्य स्वागत पर एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त किया है। इस शानदार उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रतिभागियों, कोचों, तकनीकी अधिकारियों तथा सभी राज्य संघों को हार्दिक बधाई दी।
अध्यक्ष ने कहा कि यह सफलता सभी राज्य संघों के निरंतर प्रयास, समर्पण और सहयोग का परिणाम है, जिसके कारण एसोसिएशन और देश के लिए यह गौरवपूर्ण उपलब्धि संभव हो सकी।
श्री शर्मा ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, उद्दकी और बिहू के पावन अवसर पर सभी राज्य संघों के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह नया वर्ष आशा, ऊर्जा और सफलता से परिपूर्ण हो।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अजमेर में 30 जनवरी से 2 फरवरी 26 तक आयोजित होने वाली 7वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन चैंपियनशिप इस वर्ष का पहला प्रमुख आयोजन होगा और इसे सबसे उत्कृष्ट एवं यादगार आयोजन बनाने के लिए एसोसिएशन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि यह केवल आयोजन करने वाले राज्य की ही नहीं, बल्कि एसोसिएशन से जुड़े प्रत्येक सदस्य की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सशक्त पहचान बनाई है।
अध्यक्ष ने कहा कि सफलता को बनाए रखने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत आवश्यक है, क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने एक बार फिर सभी को बधाई देते हुए एसोसिएशन को देश के सबसे प्रतिष्ठित संगठनों में से एक बनाने हेतु सभी के योगदान और समर्पण के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।