
फरीदाबाद.03 जनवरी।
वंदना.
दक्ष उपाध्याय बना नेशनल शूटर
68 वी राष्ट्रीय नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कॉम्पिटिशन करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में 11 दिसम्बर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई। जिसमें एम जी शूटिंग एकेडमी बल्लबगढ़ के दक्ष उपाध्याय ने सब यूथ में क्वालिफाई स्कोर को पार कर नेशनल शूटर बनकर अपनी एम जी शूटिंग एकेडमी और अपने माताजी पिताजी का नाम रोशन किया। दक्ष उपाध्याय अभी 14 साल का है और 8 वी कक्षा में विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 15 फरीदाबाद में पढ़ता है। दक्ष उपाध्याय के पिता मुनेश शर्मा एम्स बल्लभगढ़ शाखा में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता पूनम शर्मा गृहिणी हैं।
दक्ष उपाध्याय ने अपने को नेशनल शूटर बनने का श्रेय एम जी शूटिंग एकेडमी के कोच साहब श्री राजेश सर एवं निदेशक डॉ मोहन सर को बताया।
सभी ने दक्ष उपाध्याय के नेशनल शूटर बनने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।